अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । श्री गंगा सेवा समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने अलीगढ़ से रामघाट स्थित गंगा घाट पहुंचकर स्वच्छता अभियान चलाया तथा स्थानीय कार्यकर्ताओं व जन सामान्य से संपर्क करके स्थिति का जायजा लिया तथा एक बैठक की। बैठक में समिति के संस्थापक /प्रबंधक किरण कुमार झा ने कहा कि सरकार ने रामघाट में नए पुल का निर्माण कराकर अच्छा कार्य किया है सन् 2005 में यहां पर पुराना पुल संकरा होने कारण भयंकर दुर्घटना घटित हुई थी जिसमें कई श्रद्धालु काल कवलित तथा घायल हुए थे।
बैठक को संबोधित करते हुए समिति के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सेवाराम शर्मा ने कहा कि रामघाट एक प्राचीन व सांस्कृतिक महत्व का स्थल है यहां पर भगवान कृष्ण जी के बड़े भाई बलराम जी ने एक शिव मंदिर की स्थापना की थी इसके अतिरिक्त यहां पर कई प्राचीन मंदिर है जो अत्यंत जीर्ण शीर्णअवस्था में है और जिन पर असामाजिक तत्वों की अतिक्रमण करने की निगाह है इन्हें पुरातत्व विभाग को सोंपा जाय ।
अलीगढ़ तथा अन्य स्थलों से बड़ी संख्या में यहां से कांवरिये वश्रद्धालु गंगाजल ले जाते हैं और यहां मेला लगता है। इसे सरकार को पर्यटन स्थल घोषित करना चाहिए तथा घाटों को पक्का करके सभी सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए ।
स्थानीय कार्यकर्ता हेमंत शर्मा ने बताया कि सरकार रामघाट को पर्यटन स्थल घोषित कर देगी तो यहां पर लोगों को रोजगार मिलेगा। दयाशंकर शर्मा ने कहा कि यहां पर लोग खुले में शवों का दाह संस्कार करते हैं तथा सरकार को यहां पक्का मुक्तिधाम बनवाने की अत्यंत आवश्यकता है।इसओर शासन को अवश्य ध्यान देना चाहिए।
श्रीमती आभा वार्ष्णेय ने कहा कि घाट कच्चे होने से फिसलनहै जिससे दुर्घटना की संभावना रहती है और गंदगी के अंबार लगे हुए हैं। सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद अभी भी गंगा में स्थानीय नगरों से सीवरेज डाला जा रहा है इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है सभा की अध्यक्षता समिति के उपाध्यक्ष राम कुमार शर्मा व संचालन गिर्राज शर्मा ने किया ।
इस अवसर पर किरण कुमार झा, लक्ष्मण शर्मा, सेवाराम शर्मा, रामकुमार शर्मा, गिर्राज शर्मा, श्रीमती आभा वार्ष्णेय, दयाशंकर शर्मा, श्रीमती कल्पना वार्ष्णेय,श्रीमती रजनी गुप्ता, हेमंत शर्मा, महेश चंद तथा अनेक स्थानीय लोग उपस्थित रहे।