हार्ट अटैक से सुबह हुआ सतीश कौशिक का निधन
नसीम खान की रिपोर्ट
मुबंई। मशहूर फिल्म अभिनेता/निर्देशक सतीश कौशिक का आज सुबह हार्ट अटैक आने से निधन हो गया। वो 67 वर्ष के थे, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर।
फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी और सतीश कौशिक की फोटो को ट्वीट पर शेयर करते हुए लिखा कि मैं जानता हूं मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा यह मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम लगेगा इसकी मैंने कभी कामना नहीं की थी ।
तो वही फिल्म अभिनेत्री कंगना रणौत ने सतीश कौशिक को याद करते हुए लिखा, आज मेरी सुबह इस भयानक खबर के साथ हुई। वह मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर थे, एक बहुत ही सफल अभिनेता और निर्देशक थे। सतीश कौशिक जी व्यक्तिगत रूप से भी बहुत दयालु और सच्चे इंसान थे, मुझे उनको इमरजेंसी में निर्देशित करना बहुत पसंद था। उनकी कमी खलेगी, ओम शांति।