अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़। जनपद अलीगढ़ में एम फाउंडेशन ने अपने कार्य केंद्र अमीर निशा मार्केट से होते हुए दोधपुर चौराहे से मीट वाली गली से होते हुए हाथी डूबा तक हर गली में जाकर सभी को शिक्षा ग्रहण करने को लेकर जागरूकता रैली आयोजन किया, साथ ही सबको बताया कि जो बच्चे किसी भी कारण वश विशेष कर पैसों के कारण शिक्षा से वंचित है यदि किसी को शिक्षा प्राप्त करने में कोई कठिनाई है तो वो एम फाउंडेशन मैं अध्ययन से अपनी पढ़ाई शुरू कर सकता है।
निशुल्क बगैर फीस दिए।इस रैली का एक विशेष कारण ये था कि एम फाउंडेशन ने एक ऐसा कार्य शुरू किया है जो बहुत ही सराहनीय है। जिसमे सभी बच्चों को पूरी तरह फ्री शिक्षा दी जाएगी जिनकी उम्र लगभग 6 साल के आस पास हो, इन सभी बच्चों को कक्षा 1 में दाखिला दिया जायेगा और कक्षा 5 तक इंग्लिश मीडियम में निपुण अध्यापकों द्वारा शिक्षा दी जाएगी, और फिर 6 टी कक्षा के लिए AMU में दाखिला दिलाने की तैयारी कराई जाएगी और फिर उनको AMU में दाखिला दिलाया जायेगा।
एम फाउंडेशन द्वारा ये भी नारा दिया गया, कम रोटी खाएंगे, बच्चों को जरूर पढ़ाएंगे। एम फाउंडेशन ने हमेशा से शिक्षा पर जोर दिया है, और अब भी साभी गरीब बच्चों के लिए शिक्षा दिलाने पर जोर देता है। साथ ही सभी को फ्री कंप्यूटर कोर्स भी कराता है। इसी प्रकार सिलाई केंद्र भी चलाया जा रहा है।
जिसमें सभी मुफ्त सिलाई सिखाई जाती है तथा सीकने के बाद उनको काम दिया जाता है जिसके एवज उनको पैसे दिए जाते है जिससे उनको अपना घर चलाने में आसानी होती है न किसी के सामने हाथ फैलाने पड़ते हैं ।
एम फाउंडेशन भविष्य में शिक्षा के छेत्र में और भी बेहतर काम करने के लिए बाध्य है। और जल्द एक ऐसा स्कूल खोलने के लिए पूरी कोशिश में जुटा है जिसमे सभी जरूरतमंद बच्चे फ्री में अच्छी शिक्षा हासिल कर सकें और साथ ही अपने अप्रिवर के साथ देश का नाम भी रोशन कर सकें।
इस अवसर पर एम फाउंडेशन के फाउंडर डायरेक्टर शमसुर्रहमान के साथ सभी अध्यापक एवं अध्यापिका शारूख सुलतान, उमर ज़मीर,मोहम्मद फैजान, अब्दुल वहाब, खदीजा कादर और मेहविश सुलतान और छात्र, छ्त्राएं भी मौजूद रहे।