संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । गंगा देवी फार्म हाउस मेंआम आदमी पार्टी पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कमांडो अशोक ने कहा कि अबकी बार आम आदमी पार्टी इस चुनाव में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएगी। निकाय चुनाव में प्रत्याशियों का चयन ट्रिपल सी फार्मूले के अनुसार होगा जिसमें उम्मीदवार का करैक्टर करप्शन और क्राइम तीनों का बारीकी से निरीक्षण किया जाएगा और उसके बाद ही उसे टिकट मिलेगा केवल स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशियों को ही पार्टी टिकट देगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाअध्यक्ष सतीश शर्मा व संचालन ब्रज प्रांत अध्यक्ष नीरज छोंकर ने किया।
कार्यक्रम में पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश मीडिया प्रभारी ऋषि सारस्वत, पश्चिमी प्रांत उपाध्यक्ष रंजना तिवारी, किसान प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव चेतन शर्मा, सह प्रभारी सूर्य प्रताप शाही,जिलामहासचिव हेमेंद्र कुमार,सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष निरंजन लाल,फार्म हाउस संचालक सतीश चंद्र,पश्चिमी प्रांत सचिव अनुभव डागर पुष्पेंद्र चौधरी,महा.अध्यक्ष इमरान राजा, सोशल मीडिया प्रभारी हर्षवर्धन,रजत शर्मा,कल्याण सिंह उपाध्यक्ष दीपक चौधरी व मोनिका थापर जिलाउपाध्यक्ष स्वदेश पंडित,चन्द्रप्रकाश मौर्य पुष्पेंद्र लोधी, इंद्रजीत प्रेमी, वीरेंद्र सिंह, मोनिका राजपूत सहित सैकड़ों की संख्या में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।