संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । रघुनाथ पैलेस में महानगर भाजपा द्वारा निकाय चुनाव हेतु प्रत्याशियों से बायोडाटा लिए गए ,प्रमुख रूप से 90 वार्डो में चुनाव लड़ने इच्छुक कार्यकर्ताओ के बॉयोडाटा लिए गए । अलीगढ जनपद की नगर निकाय की मेयर प्रत्याशी के चयन हेतु अलीगढ शहर के वार्ष्णेय समाज के प्रबुद्धजनों का एक दल चौधरी अलका के समर्थन में महानगर के सभी आठ मंडल अध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष से मिला और चौधरी अल्का को मेयर प्रत्याशी बनाये जाने हेतु विशेष अनुरोध किया ।
वार्ष्णेय समाज के प्रबुध्दजनो ने एक सुर में कहा की यदि पार्टी द्वारा योग्य शिक्षित कार्यकर्ता चौधरी अलका को टिकिट दिया जाता है तो वार्ष्णेय समाज वादा करता है की अबकी बार मेयर को रिकॉर्डतोड़ मतो से जीताकर सदन में भेजेंगे । प्रतिनिधि मंडल में एल डी वार्ष्णेय , राधेश्याम गुप्ता स्क्रैप वाले , राजाराम मित्र , योगेश एक आई सी , भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , जुगनू वार्ष्णेय आदि उपस्थित थे ।