– छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए तंबुओं का किया निरीक्षण
रेनू शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर । छतारी सेठ रामानंद मंगल सैन महाविद्यालय, छतारी में चल रहे पांच दिवसीय B.Ed स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ है। समापन समारोह में बी.एड. के छात्र-छात्राओं द्वारा से बनाए तंबुओं की सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
छतारी के पहासू रोड स्थित सेठ रामानंद मंगलसेन महाविद्यालय में बी.एड के पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण समापन समारोह का आयोजन किया गया।
आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि डिबाई सीओ भास्कर कुमार मिश्रा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक शंभू दयाल सिंह, सहायक शाखा प्रबंधक अरविंद कुमार, पीएनबी शाखा प्रबंधक किशोर प्रताप सिंह सहित महाविद्यालय डायरेक्टर गौरव वार्ष्णेय ने संयुक्त रूप से शिविर के दौरान छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में विभिन्न टोलियों द्वारा बनाए गए तंबुओं का निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने तंबू में प्रयोग किए गए सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य व्यवस्थाओं के बारे में छात्र-छात्राओं से बारीकी से जानकारी ली।
जहां उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबंधित सुरक्षा व्यवस्था सहित तमाम जरूरी चीजों के बारे में जानकारी भी दी। कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए सीओ भास्कर मिश्रा ने सभी को साधुवाद देते हुए स्काउट गाइड के शिविर की गतिविधियों से सीख लेने का आह्वान किया और महाविद्यालय के निदेशक महोदय डॉक्टर गौरव वार्ष्णेय का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समस्त प्रशिक्षण एवं महाविद्यालय स्टाफ को आशीर्वाद प्रदान किया। इस मौके पर जिला संगठन आयुक्त पवन कुमार राठी, प्रशिक्षण आयुक्त ओपी हंस , सहयोगी प्रशिक्षक अरुण कुमार, कार्यवाहक प्राचार्य डॉ वीके वर्मा, जितेंद्र कुमार, डी.डी.सागर, सुशील कुमार आदि उपस्थित रहे।