संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय चुनाव हेतु कार्यालय के उद्घाटन में भूतेश्वर बगीची में समाज के बुजुर्गों से लिया आशीर्वाद बारहसैनी कॉलेज सोसायटी के अतर्गत संचालित श्री वार्ष्णेय महा विद्यालय, अलीगढ़ की प्रबंध कमेटी का 3 वर्ष बाद 22 दिसंबर 2022 को चुनाव हो रहा है और यह चुनाव कोरोना वायरस संकट के बाद कराया जा रहा है । जिसे देखते हुए मतदाता और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के अंदर काफी उत्साह और जोश देखने को मिल रहा है।
श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अतुल कुमार गुप्ता सी ए ने जानकारी देते हुए बताया कि अलीगढ़ में वार्ष्णेय कॉलेज सोसाइटी का जो 3 वर्ष बाद चुनाव होता है आज उस चुनाव हेतु कार्यालय का भूतेश्वर बगीची पर स्वर्गीय चंद्रशेखर सराफ जी की स्मृति में उद्घाटन किया है और उन्हीं के आशीर्वाद से वार्ष्णेय कॉलेज के चुनाव के लिए टीम तैयार हो रही है। हमें पूरी आशा है कि हमारे सभी प्रत्याशी अपने पूरे जोश से सहभागिता करेंगे और चुनाव जीतेंगे ।
पुरानी कमेटी में सेकेट्री रहे अतुल कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लडेंगे । उन्होंने आगे कहा कि श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय की उन्नति की गाथा समाज के सामने है । पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय शेखर सर्राफ जी के स्वप्नों को साकार करने के लिए हमारी टीम कृत संकल्पित है । जो कुछ कार्य अधूरे रह गए हैं वे सभी कार्य अब नई टीम के सानिध्य में पूर्ण करने के लिए हम सब एक जुट हैं।
कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर राजाराम मित्र , लाज़ेश शेखर सर्राफ , इंद्र कुमार गुप्ता तेलवाले , रतन प्रकाश लिथो , प्रमोद शैल , यतेंद्र वाई के , बृजेश कंटक , सुनील कुमार बंबई वाले , भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , अतुल कुमार गुप्ता सी ए , अमित शेखर सर्राफ , राहुल गुप्ता स्क्रैप , हंसपाल गुप्ता , मनोज पत्रकार , श्याम जी कपड़े वाले , त्रिलोक कुमार गुप्ता , धीरेंद्र फोटो वाले , कौशल किशोर एडवोकेट, सचिन आर्य , संदीप घी , विष्णु शेखर गुप्ता , प्रवेश गुप्ता कल्पा , संतोष वार्ष्णेय डिब्बा वाले , सजन कुमार वार्ष्णेय , संजीव वैभव , अनिल राज गुप्ता , मनोज गुप्ता पप्पू खलीफा , पवन पराग , पारस स्क्रैप , यतेंद्र वार्ष्णेय , सुमित साइंटिफिक , धर्मेंद्र चंद्रा, मनीष गुप्ता एस बी डी, दीपेंद्र गुप्ता दीपू , लव कुमार वार्ष्णेय , , सुनील साइंटिफिक , आमोद वार्ष्णेय , देवेंद्र भोला , अरुण अचार , प्रवीण टप्पल , एडवोकेट संजीव वार्ष्णेय , निर्भय गुप्ता , आकाश कोल , अमित गुप्ता , अनुपम सज्जू , विनोद पी एल , शैलू वार्ष्णेय , साकेत वार्ष्णेय , राजेश सेंचुरी , चंचल वार्ष्णेय , हिमांशु रॉक स्टार , विवेक गुप्ता पलक , बालकिशन डिश वाले , गंगे पहलवान आदि ने विद्यालय की प्रगति में सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहने को अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।