संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । संस्कृत के प्रकांड पंडित व आयुर्वेद मार्तण्ड स्व.इन्द्रमणि जैन, जो कि अलीगढ़ में जन्मे बॉलीवुड संगीतकार स्व.रविन्द्र जैन के पिता भी थे,की 50 वीं पुण्यतिथि आगामी 08 दिसंबर 22 को पूरे श्रद्धा भाव से मनाई जाएगी।
जिसकी तैयारी के सिलसिले में वैद्य पंडित इन्द्रमणि जैन स्मारक समिति के संरक्षक मनिंद्र जैन(दिल्ली),अध्यक्ष युवराज मणि जैन,उपाध्यक्ष पंकज धीरज ,सचिव विशाल जैन,संकल्प मणि जैन आदि ने गांधी पार्क चौराहे स्थित पं. इन्द्रमणि जैन स्मारक स्थल का व्यवस्थाओं के दृष्टिगत निरीक्षण भी किया।
वहीं समिति पदाधिकारियों ने नवागत मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा से मुलाकात कर उन्हें उक्त कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित भी किया।
सचिव विशाल जैन ने बताया कि 50 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित किये जा रहे स्मृति दिवस कार्यक्रम में मजदूर व गरीब तबके के लोगों को खाद्य सामग्री भी वितरित की जाएगी।