ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा । भूरी वाला आश्रम पर सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा 16/11 दिए गए कुर्की के आदेश के अनुपालन को लेकर सीओ सदर प्रवीण कुमार वृंदावन थाना प्रभारी व अन्य चौकियों की फोर्स मौके पर पहुंची। आपको बताते चलें भूरी वाला आश्रम पिछले काफी समय से जमीन के विवाद में घिरा हुआ है। जिसको लेकर 16/11 को सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा आश्रम की कुर्की के आदेश जारी किए गए। जिसकी कार्यवाही को लेकर 25/11 को सीओ सदर, वृंदावन थाना प्रभारी व भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा ।
जहां पुलिस को देख आश्रम में रह रहे संत विद्यार्थीयो द्वारा आश्रम के मेन गेट पर ताला लगा दिया गया काफी कहने और समझाने के बाद भी आश्रम में रह रहे संतरा विद्यार्थियों द्वारा ताला नहीं खोला गया तत्पश्चात पुलिस द्वारा कटर मशीन मंगा कर ताला काट आदेश पूर्ण करने की तैयारी की गई ।
साथ ही पुलिस बल द्वारा आश्रम में रह रहे महाराज को समझाने की कोशिश भी की गई लेकिन महाराज द्वारा तेल छिड़ककर खुद को जलाने की बात कहते हुए कार्यवाही को रोकने की बात कही गई साथ ही अग्रिम आदेश आने की प्रतीक्षा करने की बात भी कही इस संदर्भ में जॉब आश्रम में रह रही। संत से बात की तो उन्होंने बताया।काफी देर चले इस वाद विवाद के बीच मथुरा जिला जज द्वारा कार्यवाही स्थगित करने के आदेश दिए गए जिसके बाद पूर्ण पुलिस बल मौके से वापस लौट गया।