श्री वार्ष्णेय मंदिर में धीरज बावरा जी महाराज के मुखारविंद से चल रही है अमृत वर्षा
संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । श्री वार्ष्णेय मंदिर में पूज्य वैष्णवाचार्य धीरज बावरा जी महाराज के श्री मुख से श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा निरंतर चल रही है । श्री वार्ष्णेय मंदिर के प्रवक्ता भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार भगवान श्री श्यामा श्याम जी (युगल सरकार ) की अनन्य भक्त गोलोक वासी श्रीमती शांति देवी की पुण्य स्मृति में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस भक्तों ने बड़े ही भक्ति भाव से श्री मद भागवत कथा का श्रवण किया ।
पूज्य वैष्णवाचार्य धीरज बाबरा जी महाराज ने वामन अवतार , श्री राम चरित्र एवम श्री कृष्ण जन्म का बहुत ही भावपूर्ण रूप से वर्णन किया । कथा व्यास जी ने कहा कि करुण पुकार संसार की एकमात्र ऐसी भाषा है । जिसे मात्र परमात्मा ही समझ सकते हैं और इस झूठे संसार से थका हारा जीव जब करुण पुकार से परमात्मा को पुकारता है तो करुनानिधान आने में देर नहीं करते । कथा व्यास जी ने कहा कि श्रीमद भागवत की कथा में गज और ग्राह की कथा हमें यही संदेश देती है ।
की कथा में नार्को का वर्णन किया गया , राजा बलि की कथा का वर्णन किया गया , किस प्रकार संसार को सबकुछ प्रदान करने वाले श्रीहरि महाराज बलि के द्वार पर भिक्षुक बन कर पहुचे । तभी कहा गया है प्रबल प्रेम के पाले पड़ कर प्रभु को नियम बदलते देखा ।
भगवतकथा के अंतर्गत राम जन्म की कथा के समय सभी भक्त और महिलाएं भक्ति संगीत की तरंगों पर झूमते नजर आए । साथ ही आज कृष्ण जन्मोत्सव भी बड़ी धूम धाम के साथ मनाया गया ।
श्री वार्ष्णेय मंदिर के प्रवक्ता भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार 25 नवंबर 2022 दिन शुक्रवार को दोपहर 2 बजे से भागवत कथा में श्री कृष्ण जी की बाल लीला , माखन चोरी लीला , गोवर्धन पूजा एवम छप्पन भोग का वर्णन किया जाएगा । भागवत कथा में मुख्य रूप से मुख्य आयोजक लाला बद्री प्रसाद गुप्त , राधेश्याम गुप्ता स्क्रैप वाले , अंजू गुप्ता , विनोद गुप्ता , मेघा गुप्ता , सुरेंद्र गुप्ता , ओम प्रकाश गुप्ता , पंडित ओम प्रकाश शर्मा , राजेंद्र कातिब , भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , चिन्मय गुप्ता , रुचि गुप्ता , नेहा गुप्ता , गीता वर्मा , अनमोल , अनंत , पंडित मनोज मिश्रा , पंडित महेश ब्रह्मचारी , गिरीश वार्ष्णेय , बंटी विशाल जैसवाल सहित सैकड़ों की संख्या में भक्त उपस्थित रहे ।