संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । देह दान कर्त्तव्य संस्था के अध्यक्ष डॉ एस के गौड़ ने बताया कि संस्था के सह सचिव रक्त वीर अजय सिंह ने आज मानवता की मिशाल पेश कर विशेष कीर्तिमान स्थापित कर युवकों के प्रेरणा स्रोत बन गए। उन्होंने जे डी आयुर्वेदिक मैडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में 200 वीं बार रक्तदान किया।
इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर ने प्रशस्ति पत्र व शॉल उड़ा कर सम्मानित किया। डॉ गौड़ ने कहा कि सिंह स्वयं अपने पारिवारिक सदस्यों से तो रक्तदान कराते ही हैं। बल्कि तेरहवीं, जन्मदिन, वैवाहिक वर्ष गांठ आदि पर भी अनेकों बार शिविर लगवा चुके हैं।
इस अवसर पर डॉ सुनील (अध्यक्ष हैंडस फॉर हेल्प)ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्त वीर हमारी संस्था के सक्रीय सदस्य सदस्य ही नहीं बल्कि सुलझे हुए सलाहकार भी हैं। उनकी विशेषता है कि वह किसी भी शिविर में आयोजक का कैसा खर्चा ना करा स्वयं सहयोगी बन जाते हैं। उनका जीवन का उद्देश्य केवल कहीं कैसे भी शिविर आयोजित होना चाहिए।