संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । करोना काल के 2 साल बंद घर में बिताने के बाद दो दिवसीय बाल दिवस कार्यक्रम में बच्चों का जोश और उल्लास देखते ही बनता था । किलकारी प्लेवे स्कूल के प्रांगण में 7 दिन से चल रहे खेलकूद सप्ताह एवं दो दिवसीय बाल दिवस कार्यक्रम का समापन आज हुआ । बाल दिवस के अवसर पर बच्चों में खुशियों की लहर दौड़ रही थी। 14 तारीख को बड़े विद्यार्थियों के लिए खास कार्यक्रम टीचरों द्वारा प्रस्तुत किया गया ।
15 नवंबर को प्लेग्रुप ,नर्सरी एवं किंडरगार्टन क्लासेस के लिए टीचरों ने बेहतरीन कार्यक्रम प्रस्तुत किया। अध्यापिकाओ ने नौनिहालों के लिए कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें मुख्य आकर्षण थे- समूह गान ,नृत्य एवं फैशन परेड । सभी की तालियों से वातावरण गूंज रहा था। वार्षिक खेलकूद सप्ताह का समापन होने पर आज पुरस्कार वितरण समारोह हुआ जिसमें बच्चों को मेडल और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया ।
कुछ विजेताओं के नाम इस प्रकार है – कुशकुमार ,निशांत ,वैष्णवी, माधव ,रिमझिम ,दिव्यांश, दीक्षा, वंदना, श्रेयष ,विष्णु, परी, आरव ,तरण, देवांश वैभव, अर्थव, लक्ष्य , त्रिशंक चारविक, लव्यांश ,लविषा, प्रेक्षा ,मैरव इत्यादि। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने समूह नृत्य प्रस्तुत किया एवं विद्यालय प्रबंधक डॉ विवेक सारस्वत जी की तरफ से मिष्ठान वितरण किया गया । छोटे बच्चों को गिफ्ट भी बांटे गए। प्रधानाचार्या “बिपाशा मुखर्जी” ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बचपन सरलता और निर्मलता का प्रतीक होता है। राग ,द्वेष ,हिंसा ,असत्य इत्यादि अवगुणों से बचपन पड़े होता है ।
हर विद्यार्थी को अपने देश का उज्जवल भविष्य बनाने के लिए बचपन के स्वाभाविक गुणों को संजो कर रखना चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिन अध्यापिकाओं का मुख्य योगदान रहा वह है – प्रेरणा खड़े, चंदना बनर्जी ,सीमा शर्मा, प्रीती सिंघल, नीरज शर्मा, दीप्ति, अंजलि, नेहा, मधुमिता, मोनिका, शिवानी सैनी, गुंजन, सुमन ,अर्चना एवं शिवानी राठी।