ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट
आगरा । किरावली भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री गजेंद्र सिंह परिहार मथुरा से आगरा रायवा टोल से आगरा की तरफ आ रहे थे तभी टोल कर्मियों ने रोक लिया तथा बदतमीजी करने लगे इसी बात को लेकर गजेंद्र सिंह परिहार ने अपनी गाड़ी टोल बूथ पर रोक दी तथा भारतीय किसान यूनियन जनपद आगरा के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को सूचित कर दिया गया वहां पर सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंच गए तथा तमाम पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गया ।
भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी तथा टोल फ्री चलाने पर अड़ गए इसे लेकर टोल कर्मियों के हाथ पांव फूल गए टोल कर्मियों के माफी मांगने पर तथा इंस्पेक्टर अछनेरा अनुराग शर्मा मय फोर्स के पहुंच कर भाकियू नेताओ को समझाया पुलिस के समझाने पर कार्यकर्ता माने तथा फिर से यदि किसी भी कार्यकर्ता के साथ बदतमीजी हुई तो फिर टोल को बंद करने की कहकर चले गए ।
दूसरी तरफ टौल मैनेजर मलकीत सिंह का कहना कि कमी की अज्ञानता के कारण विवाद हुआ जिसे सूझबूझ सेनिवटादिया गया है अब कोई विवाद नहीं है सब सामान्य है टोल पर पहुंचने वालों में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष रणवीर सिंह चाहर ,जिला अध्यक्ष राजवीर लवानिया ,चौधरी दिलीप सिंह ,सत्यवीर सिंह चाहर तहसील अध्यक्ष किरावली ,मानसिंह बाबा ,किशन वीर सिंह, सुखपाल प्रधान, तहसील अध्यक्ष आगरा सदर जयपाल सिंह, सतपाल राणा, पवन कुमार ,नरेंद्र सिंह, बाबूलाल बाल्मीकि ,केशव बघेल , अशोक मास्टर ,गोविंद सिंह, राकेश कुशवाहा ,महाराज सिंह, हरेंद्र सिंह,, केशव राजपूत, मुरारी लाल प्रजापति ,मुकेश कुमार गुलाब सिंह ,सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।