संजय सोनी की रिपोर्ट
अकराबाद : पनेठी गंगीरी रोड पर रविवार की सुबह करीब आठ बजे शेखा झील के निकट एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मारदी। हादसे में बाइक सबार मां बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा है।
कौशल पुत्र राजकुमार निवासी भटौला बाइक पर
अपनी मां सुशीला देवी को लेकर फरीदाबाद से लौटकर अपने घर वापस आ रहा था । अचानक शेखा झील के निकट बाइक ट्रक से टकरा गयी । जिसमें दोनों मां बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना होते ही ट्रक ड्राइवर व क्लीनर मोके से फरार हो गए।राहगीरों की सूचना पर पनेठी से पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर घायलों को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा।