बालिकाएं किसी से कम नहीं ज़िला प्रोवेशन अधिकारी
नीरज जैन की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद । मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत चलने वाले कार्यक्रम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत ताइक्वांडो से प्रशिक्षण प्राप्त कर जिले की बेटी भव्या बाजपेई ने बिजनौर (11,12,13 नवंबर) में चल रही राज्य ओपन ताइक्वोंडो प्रतियोगिता में सब – जूनियर के u – 39 kg भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता तो वहीं कशिश ने u – 47 kg कांस्य पदक जीत जिले का नाम रोशन किया । मुख्य विकास अधिकारी एम अरुणमोली ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत ज़िले की बेटियां ताइक्वांडो प्रतियोगिता में नाम रोशन कर रहीं हैं । मेरी शुभकामनाएं इनके साथ हैं यह सभी आगे भी ज़िले का नाम रोशन करती रहें ।
जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल चंद्र ने बताया कि आज के युग में लड़कियां केवल शिक्षा तक ही सीमित नहीं हैं, खेल और अन्य शारीरिक गतिविधियों में भी वे अपने पैरों के निशान को चिह्नित कर रही हैं। डीपीओ ने बताया कि ज़िले में निकेता, अमिता, सिमरन, मुस्कान, प्रज्ञा, दीक्षा भव्या, कशिश न जाने ऐसी कितनी बालिकाएं हैं जो अपने क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहीं हैं । जिले में ताइक्वांडो मास्टर ट्रेनर के पद पर तैनात अजय प्रताप सिंह कहते हैं कि बेटियों ने जब से ताइक्वांडो सीखा उनमें आत्म विश्वास बढ़ा है वह किसी भी परिस्थिति से निपटने में सक्षम हुईं हैं ।