नीरज जैन की रिपोर्ट
बुंदेलखंड । (झांसी) ऑल इंडिया लाल वर्दी कुली यूनियन झांसी मंडल अध्यक्ष राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गोलू ठाकुर के नेतृत्व एवं बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा केंद्रीय अध्यक्ष माननीय भानु सहाय जी के सहयोग से झांसी के समस्त कुली भाइयों के साथ मिलकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी झांसी मंडल उत्तर मध्य रेलवे को ज्ञापन दिया गया ।
इस ज्ञापन के माध्यम से बताया गया । कि झांसी मंडल के समस्त कुली भाइयों के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा संपूर्ण इलाज की सुविधा मार्च 2019 में लागू की गई थी। जिस सुविधा का झांसी मंडल के कुली भाइयों को अभी तक लाभ नहीं मिल पा रहा है । और झांसी मंडल के समस्त कुली भाइयों के परिवार सहित उम्मीद कार्ड जल्द से जल्द बनाए जाएं ।
जिससे कुलियों एवं उनके परिवार का उपचार सुचारू रूप से हो सके इन समस्याओं को सुनकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री माननीय रविंद्र जी ने आश्वासन दिया । की झांसी रेलवे हॉस्पिटल में जो भी कुली इलाज के लिए आएंगे उनका संपूर्णता से इलाज किया जाएगा। और किसी मरीज को अगर रेफर करना पड़ा तो रेलवे के केंद्रीय हॉस्पिटल में उसे रेफर किया जाएगा उनके इस आश्वासन से समस्त कुली भाई सहमत हुए और मुख्य चिकित्सा अधिकारी का धन्यवाद किया इसमें झांसी से समस्त कुली भाई मौजूद रहे।