रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट
अलीगढ़ । करणी सेना के पदाधिकारियों द्वारा देव दीपावली के पावन पर्व पर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन करणी सेना के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा0 ज्ञानेंद्र सिंह चौहान के दिशा निर्देशन में तथा जिला पदाधिकारी राजेश वशिष्ठ के नेतृत्व में टीकाराम मंदिर सेंटर पॉइंट पर किया गया जिसमें 1100 दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाया गया वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा0 ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान ने बताया के करणी सेना हमेशा से ही सनातन धर्म की परंपराओं का पालन करते हुए हिंदुत्व को एकजुट करने का कार्य कर रही है ।
इसी क्रम में आज दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस अवसर पर महिला शक्ति से जिलाध्यक्ष ममता सिंह,पूनम देवी, पूजा सेंगर,अपर्णा शर्मा,भारती गौतम,नीलम शर्मा,सुगंधी वार्ष्णेय, पूजा वार्ष्णेय,पूजा सिंह,कविता जोहरी,वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष चौहान,जिलाध्यक्ष संजय चौधरी,जगमोहन मालवीय,राजीव जैन,ओम कृष्ण पाठक,नितिन चौधरी,
कौशल पंडित,प्रद्युम्न सेंगर,आशीष ठाकुर, ललित चौहान, गिरीश सिंह,हिमांशु जैन,दिनेश पंडित, राजेंद्र मॉर्गन,यशपाल सिंह, कौशल किशोर शर्मा,किशन स्वरूप पाराशर, रुपेंद्र पाल सिंह, लकी भारद्वाज,अभिषेक भारद्वाज, नृपेंद्र वार्ष्णेय,संदीप राघव,कृष्ण मुरारी जौहरी, डॉ0 राधारमण जोहरी,ठा0 उमेश सिंह, राहुल चौहान, हरिमोहन सिंह ,गौरव गर्ग ,विजय चौहान सहित बड़ी संख्या में करनी सैनिक उपस्थित रहे और दीपक सब में प्रतिभाग किया।