संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । श्री गंगा सेवा समिति के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने सासनी गेट चौराहा अलीगढ़ स्थित माता महाकाली मंदिर पर सफाई कार्यक्रम किया कार्यक्रम के संयोजक और समिति के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा भैया जी ने बताया कि यह कार्यक्रम विगत कई माह से मंदिर सफाई हेतु चलाया जा रहा है । इसी के अंतर्गत इस मंदिर पर सफाई कार्यक्रम किया जा रहा है। यहां पर भक्तजन पूजा पाठ के लिए आते हैं और इसलिए मंदिर की सफाई होना बहुत आवश्यक है ।
यद्यपि मंदिरों की सफाई की जाती है किंतु समिति मंदिर की पूर्ण सफाई के लिए हर माह एक मंदिर का चयन करके उसकी सफाई करती है । यह कार्यक्रम आगे भी अनवरत जारी रहेगा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सेवाराम शर्मा ने कहा कि हमारे जीवन में सफाई का बड़ा महत्व है सफाई से बीमारियां दूर रहती हैं । और मन प्रसन्न रहता है तथा ईश्वर आराधना में भी मन एकाग्र होता है इसलिए समिति सफाई कार्यक्रम आयोजित करती है और लोगों को सफाई के लिए जागरूक करती है कि वे अपने आसपास सफाई रखें ।
सफाई कार्यक्रम में सर्व वीरेन्द्र शर्मा भैया जी, प्रबंधक किरण कुमार झा ,सेवारामशर्मा, रामकुमार शर्मा, श्रीमती आभा वार्ष्णेय , धर्मेंद्र स्वामी, दयाशंकर शर्मा, मनोज शैली, रामकिशन राकेश, सत्येंद्र कुमार शर्मा , रामप्रकाश सूर्यवंशी, संजय शर्मा पार्षद ,त्रिभुवन प्रकाश झा, श्रीमती रजनी गुप्ता, श्रीमती कल्पना वार्ष्णेय, राजेश शर्मा, सुशांत शर्मा बंटी, अजय शर्मा, आचार्य कमलेश कृष्ण आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी गिर्राज शर्मा, आरके प्रेमी आदि ने भाग लिया।