रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट
अलीगढ़ । हिन्द दा पीर के नाम से विख्यात सिक्ख परंपरा के प्रथम गुरु, गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर निकलने वाले नगर कीर्तन का फूल बरसा कर स्वागत किया। कार्यक्रम का आयोजन मसूदाबाद आवास विकास कालोनी स्थित नामित पार्षद प्रवीन आर्य के आवास पर किया गया। संघ के स्वयंसेवकों ने उन्हें सनातन धर्म का रक्षक भी बताया।
इस अवसर पर प्रवीन कुमार आर्य, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, ओमप्रकाश, देवेन्द्र गुप्ता,दीपक,संदीप कोछड़, गिरधारी गोयल,देवेन्द्र अग्रवाल,अर्जुन भम्भानी,मोनीश, रमेश, मोहनलाल भम्भानी, मंजुल, शरद कुमार, पवन, पंकज, कमल सौनी, पंकज अग्रवाल,मोनू गौतम,संजय सी ए,सौरभ, पूनम आर्य,लवान्शु आर्य,उमंग आर्य, विष्णु अरविंद,आन्या,रोहानी,प्रिशा आदि उपस्थित थे।