ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा। सी.आई.एस.एफ यूनिट आई.ओ.सी मथुरा में बाइक रैली का आयोजन किया गया जो टाउनशिप गेट से शुरू हुई और इसके बाद यह रैली औरंगाबाद चौराहे, टैंक चौराहा, गोवर्धन चौराहा , एनएच-2 होते हुए वापस टाउनशिप स्टेडियम आई। यह रैली उप कमांडेंट श्री अभिषेक कुमार साहू के नेतृत्व में हुई
जिसमे निरीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह बिष्ट, निरीक्षक श्री कृष्ण कुमार, उप निरीक्षक श्री दिलीप सिंह और इकाई के सभी बल सदस्यों ने खूब बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और आम जनता को स्वतंत्रता सेनानी के प्रति प्रेम और सम्मान की भावना को दर्शाया। साथ ही साथ सरदार वल्लभ भाई अमर रहे का नारा लगा कर सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया।