वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी ने किया मगर का सुरक्षित रेस्क्यू
नीरज जैन की रिपोर्ट
इटावा। थाना वैदपुरा क्षेत्र के अंतर्गत सेंट्रल जेल महोला इटावा के सामने स्थित ग्राम जैतीया में एक किसान हरनाम सिंह के घर मे देर रात्रि एक खतरनाक मगर घुस आया जिसकी लम्बाई 9 फ़ीट व उम्र लगभग डेढ़ से दो वर्ष रही होगी। देर रात्रि लगभग 11 बजे वन विभाग व स्थानीय पुलिस द्वारा जनपद के वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी को घर में मगर के घुसे होने की सूचना दी गई ।
तब उनकी सलाह पर देर रात्रि में रेस्क्यू को टाल कर मगर को घर का दरवाजा बंद कर घर मे ताला लगाकर सुरक्षित रहने की सलाह दी गई। तड़के सुबह होते ही 6 बजे डॉ आशीष त्रिपाठी ने मौके पर पहुंच कर कठिन रेस्क्यू शुरू किया तब लगभग 1 घण्टे की कड़ी मशक्कत करने के बाद उस बेहद गुस्सैल मगर को बिना किसी नुकसान पहुंचाये ही कमरे से सुरक्षित बाहर निकाल कर सुरक्षित रूप से पकड़ कर वन विभाग के वाइल्डलाइफ विभाग के सुपुर्द कर दिया गया।
तत्पश्चात उसे प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी अतुल कान्त शुक्ला के निर्देशन में राष्ट्रीय चम्बल सेंचुरी में ले जाकर छोड़ा दिया गया। जनपद इटावा में पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण के लिये कार्य कर रही संस्था ओशन के महासचिव वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी ने जानकारी देते हुये बताया कि,रेस्क्यू किये गये इस खतरनाक प्राणी का सामान्य नाम मगर है जिसका जन्तु वैज्ञानिक नाम क्रोकोडाइलस पालूस्ट्रिस होता है व इसे फ्रेश वाटर क्रोकोडाइल या मार्श क्रोकोडाइल भी कहते है। रेस्क्यू के समय भूँखा होने की वजह से वह बेहद ही गुस्से में था। निश्चित रूप से भोजन की तलाश में ही यह भोगनीपुर नहर से भटक कर गाँव मे घुस आया था।
किसान हरनाम सिंह ने बताया कि,घर मे जब हम सभी सो रहे थे तभी यह सीधा हमारे कमरे में चारपाई के नीचे आकर बैठ गया था। जिसे देखकर हम लोग डरकर कमरे से बाहर भागे तब पुलिस को सूचना दी गई जिसके बात पुलिस सहायता के लिये आई लेकिन रात्रि में उसे कमरे में बन्द ही करना पड़ा। मगर के रेस्क्यू में वन विभाग इटावा के उप प्रभागीय वनाधिकारी संजय सिंह, वन क्षेत्राधिकारी लखना रेंज विवेकानंद दुबे,क्षेत्रीय वनाधिकारी वाइल्ड लाइफ हरि किशोर शुक्ला,वन दरोगा सैफई श्री निवास पाण्डेय, वन रक्षक सचिन कुमार यादव व पुलिस विभाग से वैदपुरा थाना प्रभारी राजीव यादव व उनकी समस्त सहयोगी टीम उपस्थित रही।