रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट
अलीगढ़ । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम कोल संजीव कुमार ओझा एवं तहसीलदार कोल गजेंद्र पाल सिंह से मिलकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष डॉ राजेश चौहान व जिला महामंत्री सुशील कुमार शर्मा के नेतृत्व में शिक्षकों की समस्याओ के निराकरण हेतु एक मीटिंग का आयोजन एसडीएम कार्यालय तहसील कॉल पर किया गया। जिसमें राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने शिक्षकों को बीएलओ का कार्य कराने को लेकर मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की।
जिसके मुख्य बिंदु इस प्रकार रहे : –
1. एसडीएम द्वारा बीएलओ का कार्य न करने पर जिन शिक्षकों का वेतन रोका गया उनका वेतन कल ही बहाल कर दिया जाएगा।
2. एसडीएम द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि जिन अध्यापकों की अन्य क्षेत्रों में ड्यूटी लगा दी गयी है उनको पूर्व में कार्य कर रहे विधान सभा क्षेत्र के वार्ड में ही बीएलओ को कार्य दे दिया जायेगा।
3. एसडीएम से इस कार्यलय में कार्यरत समस्त सुपरवाइजर द्वारा अपने अधीनस्थ बी.एल.ओ. से उक्त कार्यो को समयान्तर्गत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें एवं प्रत्येक कार्य दिवस की कार्य प्रगति की रिपोर्ट प्राप्त करते हुए प्रत्येक शनिवार को अधोहस्ताक्षरी को लिखित रूप में अवगत करायें।
एसडीएम द्वारा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की सभी मांगों को सुनते हुए ।बीएलओ का कार्य करने वाले शिक्षकों के रुके हुए वेतन को तुरंत बहाल करने का आदेश जारी कर दिया। और इसके साथ ही शिक्षकों के द्वारा बीएलओ की ड्यूटी करने वाले शिक्षकों की कुछ और बिंदुओं पर भी अपनी सहमति प्रदान कर दी।
संगठन के प्रतिनिधि के रूप में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (प्राथमिक संवर्ग) के जिला अध्यक्ष डॉ राजेश चौहान, जिला महामंत्री सुशील कुमार शर्मा, ब्लॉक लोधा अध्यक्ष विपुल राजौरा व ब्लॉक मंत्री सुमित कुमार सिंह एवं जिला सह मीडिया प्रभारी मनोज कुमार वार्ष्णेय उपस्थित रहे। संगठन सदैव शिक्षक हित में कार्य करता आया है व करता रहेगा।