किसानों ने कलेक्ट्रेट पर नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की
अन्नू सोनी की रिपोर्ट
एटा । अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर अतिवृष्टि से बर्बाद किसान, सरकार के ट्रैक्टर ट्रॉली बंद सहित तार बाउंड्री से खेतों की रक्षा की जा रही है जिस पर सरकार ने रोक लगा दी है आदि किसान मजदूरों के मुद्दों को लेकर प्रदर्शन होना प्रस्तावित था संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी को अचानक सूचना मिली कि गरीब मजदूर किसानों के मसीहा धरतीपुत्र आदरणीय मुलायम सिंह यादव जी का गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया है ।
जिससे संपूर्ण उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे भारतवर्ष में शौक कि लहर दौड़ गई है राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी के द्वारा संगठन के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को पुनः संदेश भेजा गया कि प्रदर्शन को स्थगित करते हुई प्रत्येक जिले में शोक सभाएं आयोजित कर स्वर्गीय माननीय नेता जी मुलायम सिंह यादव जी के द्वारा गांव गरीब मजदूर किसान के हित में तमाम जो योजनाएं लाई गई किसानों पर चुंगी वसूली के नाम पर किया जाता रहा उत्पीड़न हो, नहर – राजबाहो – माईनरो सहित सरकारी नलकूप आदि से किसानों को फ्री सिंचाई दिलाने, प्रथम बार मुख्यमंत्री बनते ही वर्षों से कर्ज में डूबे किसानों का कर्जा माफी का सवाल रहा ।
हो, किसानों की जमीनों पर लगान मुक्त कराने, एक लाख तक के लोन पर जमीन को बंधक मुक्त रखने, किसानों की जमीन की नीलामी को रोकने सहित किसान दुर्घटना बीमा योजना सहित किसान मजदूर के कल्याण हेतु तमाम प्रकार की योजनाएं सरकार में रहते हुए लागू की गई जिन्हें किसान मजदूर बिरादरी के लोग पीढ़ी दर पीढ़ी भुला नहीं सकते हैं किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह के बाद किसान मजदूर अगर किसी के दिल और दिमाग में बसता था तो वह केवल किसान मसीहा धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव जी थे ।
जो जीवन पर्यंत गांव गरीब किसान मजदूर की आवाज को सदन में उठाने का काम करते रहे निश्चित रूप से गांव गरीब की आवाज उठाने वाले एक युग का अंत हो गया है । अब तक माननीय नेता जी शासन स्तर पर चाहे वह भारत सरकार का मसला हो चाहे प्रदेश सरकार का हो सदन में गरीब मजदूर कि आवाज उठाते रहे हैं । वर्तमान समय में दूसरा कोई ऐसा राजनेता नजर नहीं आता जो गांव गरीब के लिए काम करने को तैयार हो निश्चित रूप से यह किसान, मजदूर, नौजवान बिरादरी के लिए ।
अपने आप में बहुत बड़ी क्षति है भारत देश के रक्षा मंत्री रहते हुए । सेना में किए गए सुधार में शहीद जवानों को सम्मान के साथ पार्थिव शरीर को उनकी जन्म भूमि तक ले जाने सहित आदि कार्य किए गए हैं जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता है उक्त शौक सभा के अंत में मोन धारण कर उपस्थित किसान, नौजवान, महिलाओ ने इस दुख की घड़ी में मिलकर भगवान से प्रार्थना करते हैं कि ऐसे नेक और एक इंसान को प्रभू अपने श्री चरणों में स्थान दें।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र शास्त्री, राष्ट्रीय महासचिव तेज सिंह वर्मा, राष्ट्रीय संयोजक संजीव प्रधान, सुनील यादव सभासद, प्रदेश अध्यक्ष रामकिशन यादव, प्रदेश महासचिव अरविंद शाक्य, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश शीतलपुर, प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप अहीर, युवा प्रदेश प्रवक्ता विनय कुमार एडवोकेट, प्रदेश सचिव बबलू नागर, मंडल उपाध्यक्ष डॉ0 राजपाल वर्मा, जिला अध्यक्ष पिंकी भैया, जिला उपाध्यक्ष डॉ0 सुनील यादव – सुखबीर सिंह, जिला संरक्षक यदुवीर सिंह, विकास खेड़ा, प्रिंस यादव, देवव्रत नेताजी, जाहिद अब्बास, शिव शंकर फौजी, शकुंतला देवी, भगवान देवी सहित आदि लोग उपस्थित थे।