स्नेह लता की रिपोर्ट
दिल्ली । क्षत्रिय शक्ति संगठन ने दिल्ली में शस्त्र पूजन व विजय दशमी पर्व धूम-धाम से मनाया इसमें हम अनेक गणमान्य व्यक्ति उपलब्ध हुए जिनमें से एक सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता डॉक्टर ए पी सिंह हुआ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष महेंद्र सिंह तवर उनके अन्य सहयोगी उपस्थित रहे। डॉक्टर ए पी सिंह जी की माता जी बहन जी भी उपस्थित थी ।
इसमें संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे मैसेज संस्था के संरक्षक बीएस तोमर अध्यक्ष श्री मदन सिंह भदोरिया उपाध्यक्ष गंगा सिंह कोषाध्यक्ष धर्मवीर सिंह चौहान महासचिव सोबरन सिंह सिकरवार बेगमपुर से सतपाल सिंह परमार संतोष ठाकरे जी संरक्षक गोवा सुल्तानपुर शाखा से श्यामवीर बेस्ट रविंद्र राठौर
पवन सिंह राजावत बुध विहार शाखा से विनोद राघव जरनैल सिंह परिहार उपस्थित रहे गणमान्य व्यक्तियों में चंदगीराम अखाड़े से पहलवान राजू पहलवान और उनके अन्य साथी उपलब्ध रहे । उत्तम नगर से छत्रिय सभा के संयोजक अध्यक्ष राजवीर सिंह भदोरिया कार्यक्रम में शामिल हुए।