ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा। रामलीला ग्राउंड में 72 फीट ऊंचे रावण के पुतले को किया गया दहन. हजारों की संख्या में लोग रहे मौजूद सुरक्षा व्यवस्था के रहे पुख्ता इंतजाम .रावण दहन के बाद राम, लक्ष्मण और जानकी की उतारी आरती. बुराई पर अच्छाई की बताइ जीत..देश वासियो को दी विजयदशमी की शुभकामनाएं ।
भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा में भी वर्षों से चली आ रही परंपरा का हुआ निर्वाहन .रामलीला ग्राउंड में किया गया रावण दहन का कार्यक्रम.. विजयदशमी के पावन पर्व पर लोगों ने बुराई रुपी रावण का किया । दहन मथुरा की रामलीला ग्राउंड में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे प्रदेश के केबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण भी रामलीला ग्राउंड पहुंचे ।
जहां पर पहले रामलीला का आनंद लिया ..जिसके बाद राम और रावण का युद्ध हुआ। रावण दहन के पश्चात राम । लक्ष्मण और जानकी मैया की आरती उतारी .राम लक्ष्मण और जानकी मैया का आशीर्वाद भी लिया । रामलीला कमेटी के पदाधिकारिओ ने विजयदशमी के पर्व को बुराई पर अच्छाई की जीत बताई । और लोगों से अच्छे काम करने की अपील भी की.. मथुरा के रामलीला ग्राउंड में रावण की 72 फीट ऊँचा पुतला बनाया गया .रावण दहन के समय लोगों में खुशी की लहर थी।
लोग बुराई के प्रतीक को जलता हुआ देख कर खुश हो रहे थे.वही मेला का आनंद लेने आये लोगो ने अपनी भावना क़ो जाग्रत करते हुए बताया कि पिछले दो साल से कोरोना के चलते लीला का आयोजन नही हो रहा था अब दो साल बाद ये मेला लगा है जिसमे बहुत ही आनंद आया और ये आज का दिन बहुत ही खूबसूरत है जिसमे आज रावण यानी बुराई का अंत हुआ है और अच्छाई कि जीत हुई है ।