ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा। निर्दोष युवकों को फर्जी केस में फंसाने के विरोध में डीएम ऑफिस तक शांतिपूर्ण मार्च -प्रदर्शन।सीएम के नाम पांच सूत्रीय मांगपत्र सौंप कार्यवाही की मांग। जांबाज पुलिसकर्मियों ने सराहनीय कार्य प्रशंसा की खातिर निर्दोषों को शातिर अपराधी बता भेज दिया जेल।जिला सैनी महासभा मथुरा, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी व अखिल भारतीय समता फाउंडेशन के नेतृत्व में हुआ मार्च-प्रदर्शन। दोषी पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी 15 दिन में नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन आन्दोलन की दी चेतावनी
खबर उत्तरप्रदेश के जनपद मथुरा से है जहां शनिवार को जिला सैनी महासभा मथुरा, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी व अखिल भारतीय समता फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में कमांड हाउस मथुरा के पास स्थित राजकीय छात्रावास से जिला मुख्यालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय मथुरा तक मथुरा पुलिस की गरीब पिछड़े-दलितों पर की जा रही ज्यादती के विरुद्ध शान्तिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन व मार्च किया।
सैंकड़ों लोगों ने हाथों में तमाम स्लोगन लिखीं तख्तियां उठाए व ‘कानून का राज स्थापित करो’ ‘वृंदावन पुलिस हाय-हाय’ की नारेबाजी करते हुए थाना वृंदावन पुलिस एवं कुछ चौकी प्रभारियों द्वारा जातीय पूर्वाग्रह एवं अपराधियों माफिया की मिलीभगत व सांठगांठ से निर्दोष लोगों के खिलाफ झूठे मुकदमे लिखकर फंसाने के विरोध एवं मामले की निष्पक्ष उच्चस्तरीय जांच हेतु नगर मजिस्ट्रेट मथुरा को 5 सूत्रीय खुला मांग पत्र सौंपा गया।
बता दें कि वृंदावन कोतवाली में पवन ठाकुर पुत्र गदुमा ठाकुर व अन्य साथी अभियुक्तों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था जिसके बाद आरोपीगण क्रॉस मुकदमा कराने की कवायद में जुटे थे लेकिन सफल नहीं हो पाए तो वहीं, उस दर्ज मुकदमे में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अभियुक्त खुलेआम पीड़ितों को धमकी देते घूम रहे हैं और इसी के तहत अभियुक्त पवन ठाकुर ने कोतवाली वृंदावन पुलिस की सांठगांठ से कथित तौर पर बिना किसी जांच के दिनांक 28 सितंबर 2022 को मुकेश सैनी पुत्र बलराम सैनी व अन्य चार युवकों को फंसाकर उनके खिलाफ फर्जी मुकदमा लिखकर जेल भेजकर वाहवाही बटोर ली गई है,
जिसकी आवश्यक उच्चस्तरीय जांच की मांग आक्रोशित लोगों ने की है। वहीं, निर्दोष युवकों को घर से उठाने के समय की घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। लोसुपा मथुरा जिलाध्यक्ष रमेश सैनी, अखिल भारतीय समता फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेश कुमार राही, बृजमोहन सैनी भाजपा पार्षद एवं अध्यक्ष जिला सैनी सभा मथुरा एवं श्रीराम सेना अध्यक्ष एड. महेश सैनी ने संयुक्त रूप से चेतावनी देते हुए कहा है
कि यदि उक्त प्रकरण में निष्पक्ष जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की कार्यवाही पन्द्रह दिन के भीतर नहीं की गई तो अनिश्चितकालीन आन्दोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। आए दिन जरायमपेशा लोगों के साथ यारी-दोस्ती निभाने वाले कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा जातिगत पूर्वाग्रह से ग्रसित भूमाफिया एवं खनन माफिया प्रवृत्ति के अपराधियों की सांठगांठ के चलते शिकायतकर्ता व पीड़ितों के खिलाफ फर्जी मुकदमे लगाए कर जेल भेजने का सिलसिला बीते लॉकडाउन के समय से ही अनवरत चला आ रहा है।
ये सिलसिला तत्कालीन एसएसपी व एसपी देहात के जनपद में कार्यभार संभालने के बाद सत्ता संरक्षित अपराधियों के प्रति नरम रुख अख्तियार कर उन्हें संजीवनी देने के चलते स्थापित हुआ जिसमें अब नवागत पुलिस कप्तान द्वारा ठोस कार्यवाही कर संविधान-कानून का राज स्थापित करने की महती आवश्यकता है।