ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा । शनिवार को शहर में मां वैष्णो देवी मित्र मंण्डल के तत्वधान में गुजरे वर्षों की भांति परंपरागत इस वर्ष भी बड़े धूमधाम के साथ मां चामुंडा की विशाल भव्य शोभायात्रा एवं कलश यात्रा निकाली गई यह शोभायात्रा गांधी पार्क स्थित दुर्गा देवी मंदिर से शुरू होकर चौक बाजार
मंडी रामदास ,डीग गेट ,रूपम चौराहा ,अग्रसेन चौराहा ,मसानी ,होती हुई वृंदावन रोड स्थित मां चामुंडा मंदिर के निकट संतुष्टेश्वर महादेव मन्दिर पूर्व मैथोडिस्ट हॉस्पिटल के बराबर जयसिंह पुरा पर समापन हुई इस दौरान बैंड बाजो की धुन और आकषर्क झांकियों एवं ऐसे सभी
नजरों ने वातावरण को भक्त बना दिया शोभा यात्रा माता के भक्तों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा और खान पीन की चीजें वितरण कर कर जोरदार भव्य स्वागत भी किया गया शोभा यात्रा में गौरव अग्रवाल अध्यक्ष ,पंडित शशांक पाठक महासचिव, बंन्टी गोला कोषाध्यक्ष ,माँ वैष्णो देवी मित्र मंण्डल मथुरा आदि अनेक भक्त मौजूद रहे ।