ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा। कस्बा कोसी कलां में शुक्रवार की देर शाम कोसीकलां अग्रवाल सभा के तत्वावधान सामाजिक सरोकार के अग्रदूत,अग्रकुल प्रवर्तक, युगपुरुष महाराजा अग्रसेन जी की भव्य शोभायात्रा शहर में बड़ी धूमधाम से दर्जनों आकर्षक झाकियां एवं बैंड-बाजों की मधुर ध्वनि के साथ निकाली गई।जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि वासुदेव गर्ग हवेलिया, डा. मनीष जैन गुरुग्राम ने संयुक्त रूप से महाराजा अग्रसेन के स्वरूप की आरती उतार कर किया ।
शोभायात्रा का जगह-जगह आरती उतार कर एवं पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। वैश्य समाज के 18 गोत्रों के राजकुमार सफेद अश्वों पर सवार होकर चल रहे थे। शोभायात्रा को देखने के लिए भारी संख्या में भीड उमड पडी। सुरक्षा व्यवस्था के लहाज से पुलिस बल भी मुस्तैद रहा। शोभायात्रा थाना रोड स्थित लाला ग्यालाल स्मृति भवन से प्रारंभ होते हुए बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अग्रसेन चौक, शेरगढ चौराहा, घंटाघर, मैन बाजार होते हुए भरतमिलाप चौक पर समाप्त हुई।
अग्रबंधुओ ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने प्रजा के हित में तमाम कार्य किए और उनके कार्यकाल में अग्रोहा राज्य ने खासी प्रगति की और कहा कि हमें भी उनसे प्रेरणा लेकर आपसी भाईचारे व समाज के उत्थान में योगदान देना चाहिए। उन्होंने समाज की एकजुटता पर जोर दिया।