ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा । गोवर्धन का मामला ऑल इंडिया पंचायत परिषद की ब्लॉक टीम सभी 40 प्रधानों के साथ माननीय विधायक मेघ श्याम जी से मिली एवं पिछले 5 दिन से चल रहे कार्य बहिष्कार के बारे में एवं विभिन्न मांगों के बारे में सार्थक चर्चा की माननीय विधायक जी द्वारा कार्य बहिष्कार को समाप्त करने के लिए कहा गया ।
लेकिन संगठन कार्य बहिष्कार को जारी रखने के लिए अड़ा रहा साथ ही संगठन द्वारा कहा गया कि जब तक हमारी सभी छह मांगों को माना नहीं जाता तब तक हम कार्य बहिष्कार करते रहेंगे एवं जरूरत पड़ी तो धरना प्रदर्शन भी करेंगे इसी संगत माननीय विधायक श्याम जी ने जिला अधिकारी श्री पुलकित खरे जी से उपरोक्त कार्य बहिष्कार के बारे में बताया ।
जिसके बाद माननीय जिलाधिकारी महोदय ने संगठन के प्रतिनिधि मंडल को 30 तारीख को 12 बजे पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बुलाया एवं सभी जायज मांगों को मानने के लिए संगठन को आश्वस्त किया इसके बाद संगठन के जिला अध्यक्ष डॉ देवेंद्र सिंह ब्लॉक अध्यक्ष श्री जुगल पटेल ने सभी 40 प्रधानों के साथ सामूहिक निर्णय लेते हुए ।
कार्य बहिष्कार को 2 दिन के लिए और बढ़ाया गया प्रधानों का कार्य बहिष्कार 30 तारीख तक जारी रखें रहेगा।डॉ देवेंद्र सिंह ने विस्तार से अपनी जायज मांगों को विधायक जी के सामने रखा जिसके बाद यह सारे निर्णय लिए गए। इसके साथ ही गोवर्धन ब्लाक के प्रधान साथियों के सहयोग के लिए ।
हमारे मथुरा जिले के ब्लॉक अध्यक्ष दान सिंह प्रधान जी ने सभी प्रधान साथियों का सहयोग करते हुए 1 दिन का सांकेतिक कार्य बहिष्कार मथुरा ब्लॉक करने का निर्णय लिया साथ ही विधायक जी के यहां पर उपस्थित होकर सभी मथुरा ब्लाक के प्रधानों के निर्णय से विधायक जी को अवगत कराया है अब 30 तारीख तक मथुरा ब्लाक के प्रधानों सहित गोवर्धन ब्लाक के प्रधान संपूर्ण कार्य बहिष्कार करेंगे