उनकी यादें एवं प्रेरणा हमारे दिल में जिंदा रहेगी – राजेश गौड़
अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । 29 सितम्बर 2022- परशुराम सेवा संस्थान के संस्थापक एवं राष्ट्रीय सेवा संस्थान के मुख्य संरक्षक डॉ शंकर लाल शर्मा की पांचवी पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी गयी।
वक्ताओं ने उनके कार्यों को दिल से सराहा तथा कहा कि इतना योग्य व्यक्ति जो कि कई भाषाओं का ज्ञाता रहा । साथ ही होम्योपैथिक की 22 वर्ष निरंतर दवा निशुल्क वितरित की, राजघाट पर यात्रियों के लिए धर्मशाला का निर्माण कराया।
कर्णवास में भी लगभग 50 वर्ष प्याऊ लगाई उनकी प्रेरणा से उनके तीनों पुत्र राकेश शर्मा, राजेश गौड,देवेश शर्मा एवं पूरा परिवार उनके बताए रास्ते पर चलकर समाज सेवा का आशीर्वाद प्राप्त कर इस कार्य में समाज कल्याण सेवा संस्थान ट्रस्ट रजिस्टर्ड के द्वारा गरीब से गरीब हर समाज के व्यक्ति की सेवा विभिन्न माध्यमों से यथा कंबल वितरण ट्राई साइकिल वितरण डीप फ्रीजर की व्यवस्था गरीब परिवार की कन्याओं की शादी गरीब बच्चों की फीस जमा करना ब्लड डोनेशन फलों का वितरण समय-समय पर करते रहें हैं।
गुरुवार को उनकी पुण्यतिथि पर प्रथम सत्र में कार्यालय पर हवन, यज्ञ का आयोजन श्रीमती प्रतिभा शर्मा आचार्य के द्वारा सुंदर ढंग से संपन्न कराया गया।
हवन में विकास शर्मा, माया शर्मा, राकेश शर्मा, राजेश गौड़, बेबी रानी, अर्चना शर्मा, मोहित शर्मा, प्रभात पंडित, विजेता पंडित, सौरभ शर्मा, आकाश पंडित, बीनू, परशुराम ने हवन यज्ञ में विश्वकल्याण एवं शांति के लिए आहुति दी।
द्वितीय सत्र में स्वतंत्रता सेनानी परिवार के कामेश गौतम, स्वतंत्र संग्राम सेनानी फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रमोद सेनानी, कविता के क्षेत्र में श्याम सुंदर सिंह श्याम, फोटोग्राफी विधा में श्याम सुंदर शर्मा तथा समाज सेवा के क्षेत्र में डॉक्टर निरंजन लाल शर्मा उनकी धर्मपत्नी कमलेश शर्मा, गोपाल गौड़ उनकी धर्मपत्नी बीना गौड़, राजकुमार मैथिल, राकेश शर्मा वीडियोग्राफर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष देवेश शर्मा साक्षी पंडित प्रियांशी एवं प्राची शर्मा को सम्मानित किया गया।
समारोह में लाल बहादुर शास्त्री कन्या महाविद्यालय के अध्यक्ष अशोक सक्सेना, महासचिव सुभाष सक्सेना, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सक्सेना, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ दिनेश शर्मा, समाज कल्याण सेवा संस्थान के संरक्षक एवं समाज के जत्थेदार भूपेंद्र सिंह ने स्वर्गीय डॉ शंकर लाल शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मंचासीन सभी अतिथियों को साल एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया। समारोह में वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर वीपी गौड़, संजय गुप्ता, योगेश शर्मा का भी सम्मान किया गया। इसके बाद सिंगारपुर स्थित केशव सेवा धाम पर विभिन्न प्रांतों के बच्चों को फल वितरण किया गया।
गौ माता को भी फल खिलाए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक सक्सेना जी ने तथा संचालन संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष राजेश गौड़ ने किया।
समारोह में पधारे सभी अतिथियों का तथा विभिन्न क्षेत्र में योगदान करने पर आभार व्यक्त किया, अनुरोध किया इस संगठन को अपना परिवार मानकर इसमें सहयोग कर इसे आगे बढ़ायें।