अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । जनपद में 25 सितम्बर को भारतीय बाल रोग अकादमी अलीगढ़ की ओर से आपातकालीन बाल चिकित्सा व पुनर्जीवित प्रशिक्षण पर एक दिन की कार्यशाला का आयोजन होटल मेंलरोज इन अलीगढ़ पर किया गया जिसकी अध्यक्षता डॉ आलोक कुलश्रेष्ठ ने व संचालन सचिव डॉ रजत कुमार ने किया । डॉ आलोक व डॉ रजत ने बताया कि यह आयोजन ।
भारतीय बाल रोग अकादमी की राष्ट्रीय शाखा की कार्य योजना 2022 के अंतर्गत किया गया है और अलीगढ़ में पहला आयोजन है कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी अलीगढ़ डॉ नीरज त्यागी ने दीप प्रज्वलन कर किया इस अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों ने हिस्सा लिया ।
इसमें लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज दिल्ली से पीकू चान्चर्ज डॉ शालू गुप्ता, मेट्रो मेड हृदय संस्थान कालीकट से हृदय रोग विशेषज्ञ व सर्जन डॉ मिर्जा मो. कामरान चाइल्ड केयर व टीकाकरण के जनकपुरी नई दिल्ली से वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ व ट्रेनर डॉ ललित मेंदीरव्ता जे.एन. मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ बाल रोग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ कामरान अफजल व प्रोफेसर मनाजिर अली ने भाग लिया ।
डॉ शालू गुप्ता ने बताया कि आघात में मरीज को कैसे पुनर्जीवित किया जा सकता है तथा आपातकाल में सी.पी.आर. कैसे दिया जाता है । सी.पी.आर से आप किसी भी मरीज की जान बचा सकते हैं। डॉ मिर्जा मो. कामरान ने बताया कि अगर नवजात शिशु जन्म के बाद तुरंत निला है तो उसे हृदय रोग हो सकता है ।
इस स्थिति में उसे तुरंत बाल हृदय रोग से विशेषज्ञ को दिखाएं उन्होंने इ.सी.जी. विभिन्न हृदय की बीमारियों की जानने के बारे में बताया डॉ. ललित मेंदीरव्ता ने बच्चों के दस्त और उनके द्वारा पानी की कमी के उपचार के बारे में बताया तथा आपातकाल में कृत्रिम सास केसे दी जाती है इसके बारे में बताया डॉ कामरान अफजल ने बच्चों की अचानक मिर्गी के दौरे पड़ने पर आकस्मिक बताया।
डॉ मनाजिर अली ने बच्चे की अगर अस्थमा का अटैक पड़ता है तो तुरन्त के इलाज के बारे में विस्तृत जानकारी दी और आक्सीजन देने के विभिन्न उपकरणों के बारे में बताया कार्यशाला में अन्य चिकित्सको ने भी हिस्सा लिया जिसमे डॉ संजीव कुमार , डॉ वाई.के.द्विवेदी, डॉ राजीव सिघल , डॉ चितरंजन सिह, डॉ प्रदीप बंसल , डॉ अशोक अग्रवाल, डॉ सुनील गुप्ता,डॉ अरविंद गुप्ता, डॉ शारिक अकील, डॉ अभिषेक शर्मा आदि उपस्थित रहे अन्त में डॉ रजत कुमार ने सभी का आभार जताया ।