अनुराग पांडेय की रिपोर्ट
अयोध्या । प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर दिब्यांग जन सशक्तिकरण बिभाग ने लगाया उपकरण वितरण कैम्प जिले की सोहावल तहसील में प्रधान मंत्री के जन्म दिवस पर आयोजित दिब्यांग उपकरण वितरण कैम्प में लगभग 600 लाभार्थियों को विभिन्न प्रकार के दिब्यांग उपकरण वितरित किए गए। बरसात के कारण भब्य कार्यक्रम में थोड़ी बाधा आयी और उद्घाटन व वितरण कार्यक्रम दोनों अलग अलग स्थानों पर बिभाग को कराना पड़ा।
मुख्य अतिथि के रूप में सांसद लल्लू सिंह रहे तो दिब्यागों के परवरिश की जिम्मेदारी स्वयं बिभाग के निदेशक रमेश पाण्डेय ने संभाल रख्खी थी। शनिवार को ब्लाक मुख्यालय पर चौधरी चरण सिंह सभागार में दीप प्रज्वलित कर कैम्प का शुभारंभ करते हुए लल्लू सिंह ने कहा विश्व के निर्माता भगवान विश्वकर्मा थे तो आज आधुनिक भारत के निर्माता मोदी जी है जिनके जन्म दिवस पर दिब्यागों का यह कार्यक्रम आयोजित है।
आजादी के बाद पहली बार देश का अंतिम ब्यक्ति बिकास योजनाओं से जुड़ रहा है। हम पंडित दीन दयाल उपाध्याय के बिचारो पर चलने वाले लोग है भगवान राम के बताये आदर्शों पर भाजपा सरकार चल रही है विकलांगो को अपमानित महसूस कराने वाले विकलांग शब्द की जगह दिब्यांग शब्द से संबोधन का अधिकार मोदी जी की देन है हम इनके दीर्घायु होने की शुभकामना देते है मोदी जी मानते है देश के अंतिम ब्यक्ति का उत्थान देश का उत्थान है।
दिब्यागों का विकास इसी कदिनक एक हिस्सा है। पूरे कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत करते हुए बिभाग के निदेशक रमेश पाण्डेय ने अतिथियो का स्वागत और आभार करते हुए कहा प्रदेश के 72 स्थानों पर आज लगने वाले दिब्यांग कैम्प में यह कैम्प भी शामिल है जो आगामी 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक अभी चलता रहेगा।
नेत्रहीन लगभग 250 दिब्यांग जो लखनऊ बाराबंकी अयोध्या से आये थे इन्हें स्मार्ट फोन दिया गया । तो अन्य को ट्राई सायकिल व्हील चेयर वितरित किया गया जिसे पाकर प्रफुल्लित दिब्यांगो ने कहा मोदी जी हैपी बर्थ डे टू यू। मौजूद अन्य लोगो मे जिला दिब्यांग कल्याण अधिकारी अमित सिंह पूर्ब बिधायक बीकापुर शोभा सिंह लायंस क्लब रुदौली की डॉ0 अनिता गुप्ता डॉ0 निहाल रजा एस पी श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।