परिचित द्वारा रची गयी साजिश, अलीगढ़ पुलिस ने की नाकाम
रात भर चली धर पकड में अपहरण कर फिरौती मांगने वाले पांच अभियुक्त गिरफ्तार
अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ में 12 सितम्बर 2022 को विनोद कुमार पुत्र देवकीनन्दन निवासी ग्राम बढौली फत्तेह खाँ थाना मडराक जनपद अलीगढ़ द्वारा थाना मडराक पर उनके 05 वर्षीय भतीजे के अपहरण होने और फिरौती माँगे जाने के सम्बन्ध में दी गयी तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
अलीगढ़ जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में गुमशदा एवं अपहृत बच्चों की तलाश व शीघ्र बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन खुशी” के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर कुलदीप सिंह गुनावत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पलाश बंशल के निर्देशन क्षेत्राधिकारी इगलास राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में थाना मडराक पुलिस टीम ,स्वाट टीम अलीगढ़ नगर व ग्रामीण व सर्विलान्स सेल की टीमों द्वारा अपह्रत बालक की सकुशल बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी ।
अपह्रण कर्ताओं द्वारा लगातार वादी से जरिये मोबाइल फोन फिरोती की रकम माँगी जा रही थी एवं वादी को धमकी दी जा रही थी, पुलिस टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सर्विलान्स व डिजीटल साक्ष्यों की मदद से अपह्रत बालक को कुछ ही घण्टों में अपह्रणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया
एवं अपहरण करने में शामिल 05 अभियुक्त चमन पुत्र राजकुमार निवासी बढौली फत्तेह खाँ थाना मडराक जनपद अलीगढ़ एवं अभियुक्त अखिलेश पुत्र महेश निवासी दौलरा निरपाल थाना मडराक जनपद अलीगढ़ तथा अभियुक्त आकाश पुत्र मुकेश निवासी खेडिया ख्वाजा बुध्दा थाना मडराक जनपद अलीगढ़ व अभियुक्त गुड्डू कुमार पुत्र कलियान सिंह निवासी खेडिया ख्वाजा बुध्दा थाना मडराक जनपद
अलीगढ़, 5-सचिन पुत्र सोनपाल निवासी खेडिया ख्वाजा बुध्दा थाना मडराक जनपद अलीगढ को ग्राम मनोहरपुर कायस्थ मोड़ से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगणों के कब्जे से 02 अवैध तमंचे 12 बोर, 04 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 03 अवैध तमंचा 315 बोर मय 06 जिन्दा कारतूस 315 बोर, घटना में प्रयुक्त 03 मोटरसाइकिल मय 05 मोबाइल फोन बरामद किये गये । बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया ।
उक्त प्रकरण में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी इगलास सहित सर्विलांस टीम अलीगढ़ व स्वाट टीम देहात अलीगढ़, स्वाट टीम नगर अलीगढ़ व थाना मडराक पुलिस टीम ने लगातार मेहनत कर अपह्रत बालक को मात्र चन्द घण्टो में बरामद किया जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गिरफ्तारी में लगी पूरी टीम को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहित पूरी टीम को प्रशस्ति पत्र देने की भी घोषणा की है ।