अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । हैंड्स फ़ॉर हैल्प (एनजीओ) ने पितृ पक्ष के अवसर पर आवासीय महिला वृद्धआश्रम अलीगढ में उपस्थित सभी वृद्धजनों को संस्था सदस्यों द्वारा स्वयं बनाया हुआ भोजन करवाया। वही उपस्थित मीडिया प्रभारी विशाल मर्चेन्ट के अनुसार सभी सदस्यों ने अपने निर्धारित समय से पहुँच कर पहले भोजन तैयार किया ।
फिर सभी वृद्धजनों व आश्रम स्टाफ को भोजन कराया सभी लोग इस नेक कार्य से बहुत खुश थे। सभी बुजुर्गों ने संस्था के सदस्यों को दिल से आशीर्वाद भी दिया। तथा संस्था अपने समाज सेवा के कार्यों व कर्तव्यों के प्रति हमेशा सजग रहती है। सभी वृद्धजन हम सब के लिये ईश्वर रूपी होते हैं। हमें सभी को अपने अपने वृद्धजनों का ख्याल रखना चाहिये।
संस्था समय समय पर वृद्धाश्रम जाकर सभी वृद्धजनों का हालचाल लेती रहती है । और उनकी समस्याओं का समाधान करने का भी प्रयास करती है। यह सब संस्था के सदस्यों व सहयोगियों के मेहनत व लगन के कारण ही पूरा हो पाया है । जिसका संस्था सभी सदस्यों का दिल की गहराइयों से धन्यवाद करती है।
इस नेक कार्य को करने के लिए उपस्थित सदस्य:-सुनील कुमार (संस्थाध्यक्ष), डॉ डी के वर्मा,डॉ एस के गौड़,राहुल वशिष्ठ, अरुन शर्मा,जितेंद्र वार्ष्णेय,भुवनेश शर्मा, चिराग कुमार,नीरज रानी,अजयस सिंह चौधरी, प्रवीन शर्मा,रामु रावत,विवेक अग्रवाल सहित आदि लोग मौजूद रहे।