देहदान कर्त्तव्य संस्था को नेत्रदान और देहदान की संस्तुति मिली
संजय महेश्वरी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । नेत्रदान और देहदान के लिए लोगों में जागरूकता बढ़ती जा रही है । देहदान कर्तव्य संस्था के सदस्य भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार देहदान कर्तव्य संस्था और हैंड्स फॉर हेल्प के पदाधिकारी देहदान कर्तव्य संस्था के अध्यक्ष डॉ एस के गौड़ के साथ कयामपुर,एटा रोड स्थित महिला वृद्धाश्रम पहुंचे । वृद्धाश्रम की संचालिका कमलेश ने महिलाओं के मरणोपरांत नेत्र व देहदान कराने हेतु संस्तुति प्रदान कर दी।
देहदान कर्तव्य संस्था के अध्यक्ष डॉ एस के गौड़ हैंडस फॉर हेल्प द्वारा आयोजित श्राद्ध में वृद्धाश्रम की सभी महिलाओं को सुरुचिपूर्ण भोजन कराने हेतु गए थे। डॉ एस के गौड़ ने वृद्धाश्रम की संचालिका को नेत्र व देह दान के प्रति विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने अविलम्ब मानवीय कार्य हेतु साधुवाद बताते हुए सहयोगी बनने की सहमति व्यक्त की ।
डॉ गौड़ ने एकत्रित समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के समय में रक्त, देह, नेत्रदान करना सभी की जिम्मेदारी हो गई है। उन्होंने कहा कि आजकल की भागमभाग वाली जिंदगी में कहीं/कोई भी उस जगह पहुँच सकता है। जहाँ जो लोग आशा की किरण बनने के वास्ते टकटकी लगाए देख रहे हैं।
डॉ एस के गौड़ ने सभी का आह्वान करते हुए कहा कि इस मानवीय अभियान में सहयोगी बन आगे बढ़ें।
इस अवसर पर डॉ सुनील (अध्यक्ष हैंडस फॉर हेल्प)का विशेष योगदान रहा। भुवनेश वार्ष्णेय , डॉ डी के वर्मा, राहुल वशिष्ठ, विवेक अग्रवाल, भुवनेश शर्मा, चिराग, रामू, जितेन्द्र टी डी,अरुण, अजय राना आदि हार्दिक सहयोगी बने।