इमरान खान की रिपोर्ट
अलीगढ । काशिफ (नेशनल बिल्डिंग मटेरियल) द्वारा रोड़ी बिल्डिंग मटेरियल को सड़क पर उतरवा कर किया अवैध अतिक्रमण ।
जब कि इसके खिलाफ नगला पटवारी चौकी इंचार्ज, थाना अध्यक्ष क्वार्सी, पि. डब्लू .डी . और नगर आयुक्त को पहले भी शिकायत दी जा चुकी है और ये मामला कई अधिकारीयों के संज्ञान में भी आ चूका है।
काशिफ ने बिल्डिंग मटेरियल द्वारा नगला पटवारी नियर ज़फर बिल्डिंग मटेरियल बाईपास पर अतिक्रमण कर रखा है। रोड पर रोड़ी होने के चलते कई बार रोड पर एक्सीडेंट जैसी घटनाएं पूर्व में हो चुकी है ।
तथा इसका ज़िम्मेदार काशिफ जैसे लोग ही है। इस शख्स के खिलाफ सी एम् पोर्टल पर तक भी शिकायत दर्ज़ की जा चुकी है । और तमाम अधिकारीयों के मना करने के बावजूद यह अपना दबंगई के चलते हुए हर बार रोड़ी को सड़क पर उतरवा रहा है।
जब भी इस शख्स को स्थानीय लोगो द्वारा कई बार मन किया जा चुका है। तो वो स्थानीय लोगों को धमकी देते हुए कहता है कि तुम लोगों को जहा जाना है और जहां कंप्लेंट करनी है। वहां कर लो।
इस मामले को सभी अधिकारी जानते हैं और मेरा कोई भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता है अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या कोई वरिष्ठ अधिकारियों में से इस मामले का संज्ञान लेते हुए। इस दबंग बिल्डिंग मटेरियल दुकानदार के खिलाफ कठोर कार्यवाही कर पाते हैं या फिर नहीं।