संजय महेश्वरी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । थाना बन्ना देवी क्षेत्र के शिवपुरी मौहल्ले में शिव शनिदेव मंदिर पर गणेश उत्सव के उपलक्ष्य में गुरुवार की रात को शिव शनिदेव मंदिर कमेंटी कपरिसर द्वारा छप्पन भोग का आयोजन हुआ।
शिव शनिदेव मंदिर में आए हुए सभी भक्तो ने गणपति वपा की पूजा अर्चना करते हुए गणपति जी की आरती कर सभी भक्तो ने गणपति वपा के भजन भी गाते हुए गणपति वपा मोरया रे नाम के जय कारे लगाए व सभी भक्तो ने भगवान गणेश के भजनो पर नृत्य भी किया।
और इस के साथ ही भगवान गणेश को छप्पन भोग भी लगाया शिव शनिदेव मंदिर परिसर में आए हुए सेंकडो भक्तो को छप्पन भोग के प्रसाद का वितरण भी किया । इस मौके पर शिव शनिदेव
मंदिर कमेंटी के राजू पंडित ,जगमोहन ,कुबेर दत्त ,चंदन ,चंदू लाला ,गौरव ,प्रशांत शर्मा ,मधुर ,विमल ,देवेश कुमार दीक्षित ,सोनू भारद्वाज ,विवेक अग्रवाल ,मधु,सुनीता सारस्वत अग्रवाल ,मंजू ,गीता ,गुड़िया ,पवित्रा ,अर्चना पंडित ,तान्या कौशिक ,माही कौशिक ,पूनम दीक्षित आदि उपस्थित रहे।