बबलू खान की रिपोर्ट
अलीगढ़ । भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व महानगर अध्यक्ष ठाकुर राकेश कुमार सिंह कहां है कि पूरे देश का किसान जानता है पूरा विश्व जानता है अपने शासन मे कांग्रेस ने भारत को बांटने की कोशिश की थी राहुल गांधी हमेशा गंदी सोच वाले भाषण देने वाले देश में अराजकता का माहौल करने वाले नेता है भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व महानगर अध्यक्ष ठाकुर राकेश कुमार सिंह ने कहा है कि देश को बांटने का कार्य कांग्रेस के शासन में था जनता बहुत परेशान थी
अगर भाजपा की सरकार नहीं आई होती तो देश का बंटवारा तो कांग्रेसी ही कर देते जनता जनार्दन ने किसानों ने युवाओं ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पूर्ण बहुमत के साथ सरकार में लाए तब जाकर के देश बचा है इस देश का बंटवारा तो कांग्रेस करना चाहती थी जब उनकी सरकार चल रही थी भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व महानगर अध्यक्ष ठाकुर राकेश कुमार सिंह ने यह भी कहा है कि राहुल गांधी कितना भी पदयात्रा कर ले कांग्रेस को तो जनता ने जड़ से उखाड़ कर फेंक दिया कई कई राज्यों में दोनों का खाता तक नहीं खुला है भारत में हमेशा भाजपा का राज रहेगा क्योंकि और भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जनता एवं किसानों के
मजदूरों के हर वर्ग के नेता बन चुके हैं भाजपा के शासन में भ्रष्टाचार अत्याचार दुराचार भू माफियाओं का राज अब खत्म हो चुका है सन 2024 में बहुत बड़े बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी इसे कोई रोक नहीं सकता देश की जनता ने देश के किसानों ने युवाओं ने हमेशा के लिए मन बना लिया है मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री और योगी जी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने ऐसा जनता ने मन बना लिया है जो को विरोधी दलों के नेता महागठबंधन की बात कर रहे हैं वह महागठबंधन सन 20024 में धराशाई हो जायेगा ।