अन्नू सोनी की रिपोर्ट
कासगंज। जनपद के 108 व 102 एम्बुलेंस सेवा के 5 कर्मियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवध किशोर प्रसाद व जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अतुल सारस्वत द्वारा प्रशस्ति पत्र व प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। उन्हे यह सम्मान एम्बुलेंस में सुरक्षित प्रसव व जच्चा बच्चा की जान बचाने एवं बेहतर सेवाएं मुहैया कराने के लिए दिया गया ।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि जनपद में कार्यरत सभी 40 एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। प्रसव के लिए गर्भवती को अस्पताल पहुंचाना हो, या प्रसव के बाद उसे घर छोड़ना हो, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर जांच के लिए गर्भवती को लाना ले जाना हो, या ख़ुशहाल परिवार दिवस, नसबन्दी कैंप, एक्सीडेंट केस आदि पर जरूरत मंदों को सेवा देने के लिए एम्बुलेंस कर्मी निरंतर कार्य कर रहे हैं।
जिला क्षय रोग अधिकारी ने सभी एम्बुलेंस कर्मियों को बधाई दी, साथ ही भविष्य में भी इस तरह ही कार्य करने के लिए प्रेरित किया। प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक पांडेय ने बताया कि 102 व 108 एम्बुलेंस सेवाएं सभी लोगों के लिए पूरी तरह से नि:शुल्क हैं। 102 एम्बुलेंस सेवा गर्भवती और दो वर्ष तक के बच्चों को घर से अस्पताल ले जाती है और इलाज के बाद वापस घर भी छोड़ती है, जबकि 108 एम्बुलेंस किसी भी इमरजेंसी में मरीज को सरकारी अस्पताल ले जाती है। इस अवसर पर जिलाप्र भारी कमल पराशर, विक्रांत आदि मौजूद रहे।