शब्बन सलमानी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । श्री रामेश्वर मंदिर सूर्य सरोवर कॉलोनी में श्री गणेश जन्म महोत्सव मनाया गया। अवस्थी ज्योतिष संस्थान के आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी ने श्री गणेश पूजन कराया और विधि विधान से सभी भक्तों ने श्री गणेश जी का पूजन किया इसके बाद गणेश जी महाराज को लड्डू का भोग लगाया भगवान गणेश जी के जन्म महोत्सव में मंगल भजन भी गाये खुशियां मनाई और सवा किलो लड्डू का केक बनाकर भी काटा गया इसके बाद भगवान गणेश जी का डोला सूर्य सरोवर कॉलोनी में निकाला गया भगवान गणेश जी की आरती हुई
आचार्य विपिन त्रिपाठी ने गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ किया प्रसाद वितरण हुआ अवस्थी ज्योतिष संस्थान के आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी ने कहा कि जिस प्रकार से हम अपने बच्चों का जन्मदिन मनाते हैं वैसे ही आज सूर्य सरोवर कॉलोनी वासियों ने भगवान गणेश जी का जन्म महोत्सव को भी विधान से मनाया और खुशियां मनाई सभी ने भगवान गणेश जी के भजन गाए जयकारा लगाया गणपति बप्पा मोरया गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लगाये भगवान गणेश जी को सभी ने दूर्वा समर्पित किया दुर्वा की माला भी पहनाया और आचार्य जी ने कहा कि हमें त्यौहारों को बड़े उत्साह के साथ मनाना चाहिए उसके बाद प्रसाद वितरण हुआ
मुख्य रूप से शारदा राणा, पूनम तिवारी, नेत्रपाल शर्मा, रेनू शर्मा,संजीव गुप्ता ,नीरा गुप्ता, बंदना गोयल, राजेश अग्निहोत्री, माधुरी अग्निहोत्री , शालनी विश्र्वनोई ,प्रीति मित्तल, आरती गौड़, मंजू राणा, सुभाष चंद्र शर्मा, ठा विक्रम सिंह, पूनम सिंह, कमलेश गोयल, शोभा मलिक,नीलम शर्मा, रश्मि वार्ष्णेय, मंजू अवस्थी, सारांश अवस्थी, वैष्णवी अवस्थी, कनिका अवस्थी, एवं सूर्य सरोवर कॉलोनी वासी के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।