अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । हैंड्स फॉर हैल्प द्वारा वर्षा कुमारी के इलाज का वादा करने के मुताबिक संस्था के लोग वर्षा को घर पर लेने पहुंचे जैसा की आप सभी को पता है सोमवार को हैंड्स फ़ॉर हैल्प संस्था की ओर से वर्षा कुमारी 23 वर्षीय लड़की जो रीढ़ की हड्डी टीबी की बीमारी से जूझ रही है। और परिवार की आर्थिक स्तिथी काफी दयनीय है।लगभग दो माह से बिस्तर पर ही है वर्षा।
जिसकी सूचना 29 – 8 -2022 हैंड्स फॉर हैल्प संस्था को दी गयी थी। जिसके बाद संस्था ने दिनाँक 30/08/2022 को वर्षा कुमारी की सारी जांच (एम.आर.ई,एक्स रे,ब्लड) जांच आदि संस्था द्वारा करवाई गई । डॉ०नागेश वार्ष्णेय ज़ी को उपचार हेतु वर्षा को दिखाया गया तो डॉ साहब ने मरीज को देखा और देखने के तुरंत बाद से ही उपचार शुरू कर दिया । व दवाई में भी डॉ साहब ने मदद की संस्था डॉ साहब का कोटि कोटि धन्यवाद देती है।सभी के सहयोग और
आशिर्वाद से वर्षा कुमारी अपने पैरों पर खड़ा हो सकेगी और फिर से अपनी माँ का सहारा बन सकेगी। हैंड्स फॉर हैल्प संस्था इसी उम्मीद के साथ वर्षा कुमारी का उपचार आज से शुरू करवा दिया हैं। इस नेक कार्य में हैंड्स फ़ॉर हैल्प के डॉ सुनील कुमार, जितेंद्र वार्ष्णेय (TD), अरुन शर्मा, भुवनेश शर्मा, विशाल मर्चेंट मीडिया प्रभारी आदि संस्था के सदस्यगण मौजूद रहे।