नीरज जैन की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश। मथुरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म से 24 अगस्त को चोरी हुआ बच्चा सुरक्षित जीआरपी एसओजी ने बरामद (मथुरा जंक्शन स्टोलन चाइल्ड रिकवर्ड) कर लिया है। बच्चे को फिरोजाबाद में बीजेपी नेता और वार्ड पार्षद विनीता अग्रवाल के घर से बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि बच्चे को गिरोह ने एक लाख रुपये में बेच दिया था। पुलिस ने मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें दो महिलाएं और चार पुरुष हैं।
पार्षद विनीता और उनके पति ने पुलिस को बताया कि उन्होंने इस बच्चे को एक नर्स से लिया था। यह बच्चा मथुरा से चोरी हुआ था, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं थी. पुलिस में इस मामले में एफआईआर दर्ज कर, जब बच्चे की तलाश की और कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया तो यह बात सामने आयी कि बच्चा फिरोजाबाद में बीजेपी पार्षद विनीता अग्रवाल और उनके पति कृष्ण मुरारी अग्रवाल के घर पर है।