अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । संस्कार भारती उमंग समिति के तत्वाधान में श्री राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता एवं नंद उत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ । संस्कार भारती के जिला संयोजक भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के ध्येय गीत साध्यति संस्कार भारती से हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सावित्री वार्ष्णेय , प्रांतीय संरक्षक राजाराम मित्र , प्रांतीय उपाध्यक्ष संजय गोयल जी सी ए , प्रांतीय संरक्षक श्री मनोज विज्ञापन जी , प्रांतीय नाट्यप्रमुख आलोक शर्मा जी, जिला संयोजक भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक एवं समिति की अध्यक्ष श्रीमती पूनम विशन वार्ष्णेय ने मां भारती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
इस अवसर पर छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों ने राधा एवं कृष्ण के रूप में जब दर्शन दिए तो चंद्रा गार्डन में ऐसा लगा जैसे संपूर्ण बृज ही उतर आया हो वातावरण कृष्णमय हो गया । साथ ही नंदोत्सव में सभी सखियां देर शाम तक झूमती रही । नंद बाबा और यशोदा रानी ने खूब उपहार लुटाए और बधाईयों का दौर चलता रहा । कार्यक्रम का सफल मंच संचालन उमंग समिति की मंत्री संगठन श्रीमती अर्चना वार्ष्णेय और महामंत्री अलका वार्ष्णेय ने संयुक्त रूप से किया ।
प्रांतीय संरक्षक राजाराम मित्र ने संस्कार भारती के लक्ष्य को बताते हुए कहा कि श्री राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता को कराने में संस्था का एक ही उद्देश्य है कि हम सभी परिवार अपनी भारतीय संस्कृति से जुड़ें । इस अवसर पर महामंत्री श्रीमती अलका वार्ष्णेय , कोषाध्यक्ष बुलबुल वार्ष्णेय , मातृशक्ति प्रमुख रीना वार्ष्णेय ने सभी अतिथियों का स्वागत पटका पहना कर किया । इस अवसर पर राजाराम मित्र , सावित्री वार्ष्णेय पूर्व महापौर , संजय गोयल सी ए , आलोक शर्मा , सुरेंद्र शर्मा , मनोज विज्ञापन , भुवनेश आधुनिक ,पूनम विशन वार्ष्णेय , अलका वार्ष्णेय , बुलबुल वार्ष्णेय , अर्चना वार्ष्णेय , रीना वार्ष्णेय , शैल गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।