अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत थाना लोधा पुलिस टीम ने वाहनों से अवैध वसूली करने वाले 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किये गये।दअरसल थाना लोधा पर वादी मनीष निवासी सिहौल पलवल हरियाणा ने लिखित सूचना दी कि ईको गाड़ियो से सवारियों को लाने व ले जाते समय ल्हौसरा गाँव के पास सुरजीत आदि 04 अभियुक्तों ने अवैध टेक्सी टेम्पों के नाम पर वसूली करते हैं, रूपये न देने पर देख लेने की धमकी देते हैं । इस सम्बन्ध में थाना पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गयी ।
अलीगढ़ जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के अनुक्रम में,पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी गभाना के पर्यवेक्षण में थाना लोधा पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त अभियोग में नामजद एवं वांछित अभियुक्त सुरजीत वाल्मिकी पुत्र स्व0 मोहनलाल निवासी नगला कलार बुद्ध बिहार कालोनी थाना बन्ना देवी जनपद अलीगढ व दूसरा अभियुक्त शाहरूख पुत्र इस्लाम निवासी 25 महफूज नगर गोंडा रोड थाना रोरावर जनपद अलीगढ को मोटरसाइकिल सहित कस्बा लोधा ब्लाक के पास से गिरफ्तार किया गया ।