बबलू खान की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश । अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी क्षेत्र के अंतर्गत सराय लवरिया के रहने वाले दलित समुदाय के लोगों ने बीजेपी सरकार के खिलाफ एक मार्च निकाला, हाथों में इस्लाम धर्म अपनाने के पोस्टर लेकर मार्च निकाला गया। हिंदू धर्म में जाटव समाज की नहीं हो रही है कोई भी सुनवाई मजबूर है जाटव समाज।
ललित कांत ने मीडिया में जानकारी देते हुए बताया कि बगीची प्रकरण में बहुत से दलितों के मकानों को लाए जानें के विरोध में सराय लवरिया के दलित समाज मुस्लिम धर्म को अपनाने को है तैयार, बारात घर पर इकट्ठा हुआ जाटव समाज अगर नहीं हुई कोई भी सुनवाई तो करेगा जाटव समाज महापंचायत भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण तक लगाई मदद की गुहार।