अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । रामेश्वर मंदिर सूर्य सरोवर कॉलोनी में 24 अगस्त बुधवार को छठी महोत्सव मनाया गया भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के बाद छठे दिन भक्तों ने छठी महोत्सव मनाया गोपाल जी को कढ़ी चावल का भोग लगाया इसके बाद मनमोहक भगवान बालकृष्ण की छठी की बधाइयां गाई गई जय कारे लगाया नंद के लाला की जय
और भक्तों ने अनेक प्रकार की बधाइयां गई भक्तों ने भगवान की जन्म की खुशी के बाद छठी महोत्सव मनाया और भक्त पूनम तिवारी ने भगवान को वस्त्र भेट किया अन्य प्रकार के वस्तुओं को खूब लूटाया बड़े भव्य रुप से बालकृष्ण भगवान की छठी का कार्यक्रम संपन्न हुआ इसके बाद आरती हुई सभी भक्तो को कढ़ी चावल का प्रसाद वितरण हुआ।
अवस्थी ज्योतिष संस्थान के प्रमुख आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी ने कहा कि आज भक्तों ने कन्हैया की छठी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया इसी प्रकार से ही भगवान के कार्यक्रम होना चाहिए ।
जिससे धर्म की वृद्धि होती रहे मुख्य रूप से पूनम तिवारी ,नेत्रपाल शर्मा, रेनू शर्मा , शारदा राणा, संजीव गुप्ता, नीरा गुप्ता बंदना गोयल, राजेश अग्निहोत्री, माधुरी अग्निहोत्री , शालनी प्रीति मित्तल, आरती गौड़, सुभाष चंद्र शर्मा, ठा विक्रम सिंह, आलोक भारद्वाज, नीलम शर्मा, रश्मि वार्ष्णेय, मंजू अवस्थी, सारांश अवस्थी, वैष्णवी अवस्थी, कनिका अवस्थी ,विपिन त्रिपाठी, एवं सूर्य सरोवर कॉलोनी वासी श्री रामेश्वर मंदिर समिति के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।