अन्नू सोनी की रिपोर्ट –
अलीगढ़ । अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की एक बैठक होटल दा कॉल बाराद्वारी पर आहूत की गई जिसमें पदाधिकारी व नवीन सदस्य बनाए गए (जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने कहा) कि वर्तमान समय में वैश्य समाज की तरुणाई को आगे निकल कर राजनीति मैं अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करना चाहिए। क्यों कि राष्ट्र निर्माण में वैश्य समाज का सर्वाधिक योगदान होने के वावजूद भी हमको राजनीति में उतनी भागीदारी नही मिली जितनें के हम अधिकारी है। 18/प्रतिशत की हमारी आवादी होने के वावजूद भी राजनीतिक दलों ने हमारी हमेशा उपेक्षा की है हमेशा वोट बैंक और नोट बैंक के रूप में हमें देखा गया है हमारे ही वोट और नोट से हमारे ही कंधे पर चढ़कर अन्य लोग राज्य करते रहे हैं हमको हमारी जनसंख्या के आधार पर आजतक भागीदारी देने का काम किसी भी राजनैतिक दल ने नहीं किया है। अव समय आ गया कि हमें खुद ही अपनी आवाज वुलंद करके राजनीतिक हिस्सेदारी हासिल करनी होगी ।
अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन वैश्य समाज का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे बड़ा एक मात्र संगठन है। हम सभी को मिलकर अलीगढ़ में वैश्य एकता को मजवूती प्रदान करने में कोई कोर कसर वाकी नही छोढनी है। वैश्य महासम्मेलन अलीगढ़ की कार्यकारिणी की घोषणा 20 अगस्त 22 को की जाएगी अतिशीर्घ शपथ ग्रहण समारोह व समाज के मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जाऐगा।
महानगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल वूल ने कहा कि वैश्य समाज अव हर स्तर पर सामाजिक व राजनैतिक दलो मे कार्य करके अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। महानगर में भी सदस्यता अभियान चलाकर वैश्य वन्धुओ को जोढा जा रहा है। इस अवसर सदस्यता ग्रहण करने वालो में यश कुमार वावा,सजींव वाष्र्णेय, मुकेश गुप्ता, अनिल वसंल, राजीव माहेश्वरी, संजीव अग्रवाल, मुकेश किंग इंडिया, राहुल वाष्र्णेय, प्रदीप कूलर, आशुतोष वाष्र्णेय एड, यतीश वाष्र्णेय, केलाश चंद्र, सन्तोष वाष्र्णेय, अरून गोयल, पुनीत अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, वीरेश वाष्र्णेय, वाँवी वाष्र्णेय ,योगेश गुप्ता आदि वैश्य वन्धु थे।