(जिला ब्यूरो अन्नू सोनी) अलीगढ़ । जनपद में 2000 से अधिक विद्यालयों में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया हैं। जिसके लिए जनपद अलीगढ़ की प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर इसकी तैयारी कर ली गई है न्याय पंचायत स्तर पर इसकी कमेटियां बनाने के उपरांत उनको जिम्मेदारी दे दी गई है। यह जानकारी देते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष डॉ राजेश चौहान ने बताया कि 1 अगस्त 2022 को जनपद अलीगढ़ के प्रत्येक विद्यालय में अमृत महोत्सव का कार्यक्रम मनाया जाएगा जिसकी तैयारी करने के लिए और रूपरेखा तय करने के लिए उन्होंने डीएवी इंटर कॉलेज में संगठन के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक ली जिसमें उन्होंने बताया आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा इसी क्रम में उन्होंने बताया कि सभी शिक्षण संस्थानों में तैयारी कराई जा रही है। जिसके लिए उन्होंने समस्त न्याय पंचायत स्तर पर संयोजक और सह संयोजक नियुक्त किए गए हैं जो कि भारत माता की तस्वीर के पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। जिला महामंत्री सुशील कुमार शर्मा ने बताया जो न्याय पंचायत स्तर पर टीम तैयार की गई है वह टीम प्रत्येक गांव में जाकर हमारे भूले बिसरे गायब हुए जिनको जनता पूरी तरह से भूल चुकी है या जिनके बारे में जानती नहीं है ऐसे शहीदों को एवं ऐसे देश के सपूतों को की खोज का उनको अथवा उनके परिवार वालों को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के बैनर तले सम्मानित किया जाएगा एवं उनके बारे में सभी छात्र छात्राओं को अवगत कराया जाएगा जिससे उनकी एक पहचान बनी रहे और आने वाली पीढ़ियों में एक नई ऊर्जा का संचार हो उनको पता लगा कि हमारे देश की आजादी में किसी व्यक्ति विशेष का ही सहयोग नहीं है बल्कि हिंदुस्तान के ऐसे तमाम गुमनाम सुरमा ओं का भी सहयोग रहा है लेकिन उनको लोग भूल गए और केवल उंगलियों पर कुछ लोगों को याद रखा गया इसके संबंध में पूरे जनपद के प्रत्येक गांव में शिक्षक संगठन की तरफ से जाकर प्रयास किया जा रहा है और उनके नामों की लिस्ट तैयार कराई जा रही है। बैठक में
जिला संयुक्त महामंत्री भूपेंद्र बघेल ने बताया यदि कोई पदाधिकारी संगठन की दो बैठकों में लगातार प्रतिभाग नहीं करता है तो उस पदाधिकारी को निष्क्रिय समझकर उसका दायित्व इसी कर्मठ एवं सक्रिय पदाधिकारी को दे दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि संगठन में अनुशासन बहुत आवश्यक है अनुशासनहीनता के लिए कुछ पदाधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी। इसीलिए संगठन में अनुशासन बनाए रखें। मीडिया प्रभारी संजय भारद्वाज ने बताया कि संगठन की मजबूती के लिए 1 अगस्त के बाद पूरे जनपद में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। प्रत्येक ब्लॉक अध्यक्ष मंत्री अपने-अपने ब्लॉकों में प्रत्येक विद्यालय में सदस्यता करेंगे बैठक में प्रतिभाग करने वालों में डॉ कैलाश रावत, डॉ विजय पाल सिंह, संजय भारद्वाज, संजय गुप्ता, मनोज वार्ष्णेय, गोपाल ओझा, जगमोहन सिंह, माहे जेहरा, उमेश कुमार वर्मा, संदीप सिंह, अनिल भारती, सुशील कुमार गुप्ता, सतीश कुमार चौहान, यशपाल बेस्ट, रणवीर सिंह, भारत भूषण सिसोदिया, राकेश गंगीरी, विपुल राजौरा, अजय कुमार सक्सेना, भानु प्रताप सिंह, सुनीता चौधरी, पूनम गुप्ता, नीतिका गुप्ता, विनीता वर्मा, वर्षा सक्सैना, मंजू गौतम, डॉ निदा खान, प्रीति शर्मा, यश वर्मा, नीतू सिंह, सनी गुप्ता, राजवीर सिंह, शिवकुमार आदि लोगों ने बैठक में प्रतिभाग किया।