अलीगढ़ – इन दिनों महंगाई अपने चरम स्तर पर है लेकिन भाजपा सरकार इस भयावय समस्या से एकदम अनजान बनी हुई है इस समस्या से छोटे छोटे खुदरा व्यापारियों को काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि वे सीधे आम जनता के संपर्क में होते हैं कोई भी थोक विक्रेता जनता के सीधे संपर्क में नहीं होता और जनता का पूरा आक्रोश खुदरा व्यापरियों को झेलना पड़ रहा है I इसी समस्या को लेकर आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमैटी व्यापार प्रकोष्ठ की ज़िला इकाई ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्ञान प्रकाश सक्सैना की अगुवाई में भाजपा सरकार के विरुद्ध भारी नारेबाज़ी करते हुए सरकार का पुतला फूँका I इस अवसर पर उपस्थित लोगों में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमैटी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री गौरव गुप्ता ग्रीनलाइन, जिलाध्यक्ष गोपाल मिश्रा, नीतेश कुमार, आमिर मुन्तज़िर, अतुल भरद्वाज, राहुल द्वेदी, मोहम्मद शाहज़ेब, आदि थे I