उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के नेतृत्व में शराब माफियाओं पर कार्यवाही लगातार जारी है जिसके सन्दर्भ में आज विपिन यादव उर्फ ओमवीर यादव जो जहरीली शराब कांड का अभियुक्त है उसका मकान कुलदीप विहार कॉलोनी में बना हुआ है जिसको अलीगढ़ विकास प्राधिकरण द्वारा नक्शा पास ना होने एवं मानक के अनुरूप नहीं बनने के कारण आज बुलडोजर से तोड़ा गया। मौके पर शांति व्यवस्था के दृष्टिगत उप जिलाधिकारी कोल, एडीए विभाग के अधिकारी व स्थानीय थाने का पुलिस बल मौजूद रहा।